skip to content

हिमाचल: शादी के एक साल बाद ही महिला स्वर्ग सिधारी, उठाया खौफनाक कदम

Last Updated:
न्यूज हाइलाइट्स

Himachal Hamirpur News: हमीरपुर। हिमाचल में आत्महत्याओं का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। हर दिन कहीं ना कहीं से आत्महत्या के मामले सामने आ रहे हैं। इसी कड़ी में अब एक नवविवाहिता ने फंदा लगा लिया है। मामला हिमाचल के हमीरपुर जिला से सामने आया है।  यहां महिला की शादी मात्र एक साल पहले ही हुई थी। लेकिन शादी के एक साल बाद ही महिला द्वारा इस तरह से आत्महत्या कर लेना अपने आप में कई सवाल छोड़ गया है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को कब्जे में ले लिया है और आगामी जांच शुरू कर दी है।

हमीरपुर की भोरंज के कक्कड़ गांव में की आत्महत्या

मिली जानकारी के अनुसार हमीरपुर जिला के भोरंज के कक्कड़ में एक विवाहिता ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक महिला की पहचान 30 वर्षीय मीनाक्षी कालिया पत्नी पंकज कुमार के रूप में हुई है। मीनाक्षी की शादी घुमारवीं के बम्म गांव में बीते साल हुई थी। बताया जा रहा है कि पिछले एक माह से विवाहिता अपने मायके कक्कड़ में रह रही थी। बताया जा रहा है कि रविवार रात को महिला ने कमरे में फंदा लगा लिया। जब परिजनों को इस बात का पता चला कि उन्होंने मामले की सूचना पंचायत प्रधान को दी। जिसके बाद पुलिस को जानकारी दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। महिला ने आत्महत्या क्यों की इसका अभी तक खुलासा नहीं हुआ है।

पुलिस कर रही परिजनों से पूछताछ

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर परिजनों से भी पूछताछ की है। वहीं शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। विवाहिता अपने मायके में क्यों रह रही थी और उसने फंदा क्यों लगा लिया, यह जांच का विषय है। पुलिस हर पहलू की गंभीरता से जांच कर रही हैै। बता दें कि आत्महत्याओं के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। मंडी जिला के गोहर में एक पंचायत उपप्रधान ने भी अपने ही घर में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। बासा पंचायत के उपप्रधान ने आत्महत्या से पहले एक सुसाइड नोट भी छोड़ा था, जिसमें उसने पंचायत प्रधान पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। हिमाचल शादी के एक साल बाद ही महिला स्वर्ग सिधारी, उठाया खौफनाक कदम