Chmaba Pangi News : पांगी में ये कैसे गुरुजी, एकलव्य स्कूल के बच्चों से ढुलाया सामान, टीचर बनाते रहे वीडियो
न्यूज हाइलाइट्स
Chmaba Pangi News : पांगी: जिला चंबा के जनजातीय क्षेत्र पांगी के मुख्यालय किलाड़ स्थित एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय के बच्चों से बाजार से भारी भरकम सामान ढोने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें देखा जा सकता है। कि पाठशाला में शिक्षा ग्रहण करने के लिए पहुंच रहे बच्चों से मजदूरों की तरह काम लिया गया। स्कूल प्रशासन ने नन्हें हाथों में किताबों की जगह पर भारी भरकम बोरी थमा दी। हालांकि वीडियो दो तीन दिन पुराना बताया जा रहा है।
वहीं कुछ फोटो भी सोशल मीडिया में वायरल हुए है। जिसमें एकलव्य स्कूल के छात्र पीठ में भारी भरकम बोरा उठाकर स्कूल मौदान की ओर जा रहा है। हलांकि इस बारे में जानकारी नहीं है कि बच्चों से यह बोरी कितनी दूर से स्कूल परिसर तक ढुलाई हुई है। इस बारे में जब स्कूल प्रबंधक से संपर्क करने की कोशिश की गई तो वहां से कोई जवाब नहीं मिला।
फिलहाल अब देखना यह कि वीडियो वायरल होने के बाद अभिभावकों में स्कूल प्रबंधक के प्रति रोष है। अभिभावकों का कहना है कि वह अपने बच्चों से इनते दूर पढ़ाने के लिए स्कूल प्रबंधक के भरोसे बच्चों को डालते है लेकिन वहां पर भी उनसे मजदूरों की तरह काम करवाया जा रहा है। अब देखना यह है कि पांगी प्रशासन स्कूल प्रबंधक के खिलाफ क्या कार्रवाई करता है।
विज्ञापन