Himachal News: हिमाचल के इस जिले में पकड़ा फर्जी ड्रग इंस्पेक्टर, पैसे लूटने की आढ़ में कई दुकानों में की चेकिंग

​शिमला:  हिमाचल प्रदेश के  राजधानी ​​शिमला के ऊपरी शिमला (Shimla) के ठियोग (Theog) में एक नकली ड्रग इंस्पेक्टर (Drug Inspector) का मामला सामने आया है। शुक्रवार दोपहर को एक व्यक्ति ने जीरो प्वाइंट प्रेम घाट (Prem Ghat) में स्थित एक निजी कैफे (Cafe) में चेकिंग के लिए पहुंचा। उसने दावा ...

Published On:

​शिमला:  हिमाचल प्रदेश के  राजधानी ​​शिमला के ऊपरी शिमला (Shimla) के ठियोग (Theog) में एक नकली ड्रग इंस्पेक्टर (Drug Inspector) का मामला सामने आया है। शुक्रवार दोपहर को एक व्यक्ति ने जीरो प्वाइंट प्रेम घाट (Prem Ghat) में स्थित एक निजी कैफे (Cafe) में चेकिंग के लिए पहुंचा। उसने दावा किया कि वह एक सरकारी कर्मचारी (Government Employee) है और चेकिंग के लिए आया है। उसने दबंग अंदाज में कैफे संचालक से कागजों की अनियमितता का हवाला देकर पांच हजार रुपये का चालान करने की बात कही।

चालान के बदले नकद लेने की कोशिश

चालान (Challan) न भरने की स्थिति में उस शख्स ने कैफे संचालक से पांच सौ रुपये नकद (Cash) लेकर मामले को रफा-दफा करने की पेशकश की। इस पर कैफे के मालिक को शक हुआ और उसने उस व्यक्ति से अपना पहचान पत्र (ID Card) या सरकारी आईडी दिखाने को कहा। जब उस व्यक्ति ने कोई पहचान पत्र नहीं दिखाया, तो सच्चाई सामने आई कि वह नकली इंस्पेक्टर (Fake Inspector) है और दुकानदारों को डरा-धमकाकर पैसे ऐंठ रहा है।

दुकानदारों ने पकड़ा और पुलिस को सूचना दी

स्थानीय दुकानदारों (Local Shopkeepers) ने मिलकर उस व्यक्ति को घेर लिया और पुलिस (Police) को सूचना दी। कैफे के संचालक पंकज शर्मा ने बताया कि उस व्यक्ति ने अपना नाम सुरेंद्र (Surendra) बताया और खुद को सैंज ठियोग का निवासी बताया। पंकज ने कहा कि वह व्यक्ति कैफे में आते ही चालान करने की बात करने लगा। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी।

पुलिस ने की कार्रवाई

ठियोग थाना (Theog Police Station) के प्रभारी जसवंत सिंह ने बताया कि उस व्यक्ति को पकड़कर थाना लाया गया है। मेडिकल जांच (Medical Examination) के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है। पुलिस का कहना है कि यह व्यक्ति पहले भी कई दुकानदारों से पैसे ऐंठ चुका है।