Himahal News || हिमाचल वासियसों के लिए एक और खुशखबरी, बिजली बोर्ड ने सभी उपभोक्ताओं के लिए आसान की यह सुविधा
बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर ही करना होगा बिलों का भुगतान
हिमाचल प्रदेश विद्युत बोर्ड ने पेटीएम पर भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा लगाए गए प्रतिबंध के बाद कुछ माध्यमों से पेमेंट करने पर रोक लगा दी है। हिमाचल प्रदेश के 28 लाख उपभोक्ता
Himahal News || शिमला: हिमाचल प्रदेश विद्युत बोर्ड ( Himachal Pradesh state electricity board) ने पेटीएम पर भारतीय रिजर्व बैंक (reserve bank of india) द्वारा लगाए गए प्रतिबंध के बाद कुछ माध्यमों से पेमेंट करने पर रोक लगा दी है। हिमाचल प्रदेश के 28 लाख उपभोक्ता अब पेटीएम, गूगल पे, फोन पे से सीधे बिजली के बिल जमा नहीं करवा सकेंगे।
उपभोक्ताओं को बिजली बोर्ड की वेबसाइट (electricity board website) पर जाकर ही बिलों का भुगतान करना होगा। यह निर्णय बोर्ड ने पेटीएम पर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के लगाए गए प्रतिबंध के कारण हिमाचल प्रदेश विद्युत बोर्ड ने पेटीएम से भारत बिल पेमेंट प्रणाली (payment system) पर होने वाले बिजली बिलों के डिजिटल भुगतान पर कुछ समय के लिए प्रतिबंध लगा दिया है। हो सकता है कि आने वाले समय में इस प्रतिबंध को हटाया जा सकता है।
हमाचल प्रदेश राज्य बिजली बोर्ड लिमिटेड के अधिकारियों ने कहा है कि उपभोक्त्ता बोर्ड की वेबसाइट https://www.hpseb.in और बोर्ड के अधिकारिक मोबाइल एप (official mobile aap) से ही मोबी-क्विक, फोन पे, गूगल पे और भीम एप आदि से बिल का भुगतान (pay) कर सकेेंगे। इसके लिए उपभोक्ताओं को बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट (official website) पर जाना होगा।
बिजली बोर्ड के शिमला इकाई के अधिशासी अभियंता तनुज गुप्ता ने बताया कि उपभोक्ताओं के यूपीआई एप पर मीटर नंबर दर्ज थे, जिससे सीधे बिजली बिल जमा करते थे। कुछ समय से उपभोक्ता सीधा मोबाएल एप से बिल नहीं दे पा रहे थे। जिस कारण लोगों को परेशानी भी सामने आ रही थी। उन्होंने बताया कि लोगों की सुविधा के लिए यह जरूरी सूचना जारी की गई है।