Himachal News || हिमाचल प्रदेश में प्रचंड गर्मी के चलते स्कूलों बदलेगी टाइमिंग
न्यूज हाइलाइट्स
शिमला: हिमाचल प्रदेश में कड़क धूप के चलते स्कूलों की टाइमिंग में आवश्यक बदलाव किया गया है, लेकिन इस बदलाव को लेकर अब तरह-तरह की बहस छिड़ गई है। दरअसल समर क्लोजिंग स्कूलों में इन दिनों भारी गर्मी पड़ रही है। बीते सोमवार को ही शिक्षा सचिव और उच्च शिक्षा निदेशालय (Education Secretary and Directorate of Higher Education) की तरफ से भारी गर्मी के चलते जिन स्कूलों में बच्चों को दिक्कत आ रही थी वहां पर स्कूल टाइमिंग (school timings) में चेंज करने के निर्देश जारी किए गए थे।
इसमें कहा गया था कि डीसी और SDM की कमेटी अपने स्तर पर यह फैसला ले सकती है कि स्कूलों की टाइमिंग (school timings) कब कहां किस तरह की होगी। इसके बाद लगभग सभी समर क्लोजिंग स्कूलों (closing schools) ने सुबह 7:30 से एक बजे तो कहीं दो बजे तक स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव किया। लेकिन इसके अगले दिन ही सोशल मीडिया पर यह बातें अब सामने आ रही है
कि प्रशासन की ओर से स्कूल की टाइमिंग (school timings) में जो बदलाव किया गया है वह भी बच्चों के लिए सही नहीं है। अब एक से दो बजे के बीच बच्चों को छुट्टी होगी, तो उस समय गर्मी ज्यादा होती है। इस कारण बच्चे लू की चपेट में आ सकते हैं। ऐसे में अलग-अलग मंचों पर प्रशासन से मांग की जा रही है कि इस टाइमिंग में भी बदलाव किया जाए।