Dream -11 || IPL सीजन ने हिमाचल के मल्टी टास्क वर्कर को बनाया करोड़पति, एक झटके में कमाये 1 करोड़ रुपये

Last Updated:
न्यूज हाइलाइट्स

सारांश:

बिलासपुर:  Dream -11 ||  आईपीएल टूर्नामेंट (IPL tournament) का आगाज़ (opening) 22 मार्च को हो चुका है। इस दौरान कई रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं। इसी बीच ड्रीम 11 पर टीम बना कर लोग रातों रात करोड़पति (crorepati) भी बन रहे हैं। यह लोगों का क्रिकेट( cricket) के प्रति जुनून है कि लोग अपनी टीम बना कर ड्रीम 11(dream 11l से करोड़पति बन रहे हैं। इसी कड़ी में हिमाचल बिलासपुर (Himachal bilaspur) के अजय (Ajay) ने ड्रीम-11 पर 1 करोड़ रुपये जीते हैं। अजय की अगर बात करें तो वह वन विभाग (forest department) बिलासपुर में मल्टी टास्क वर्कर है। अजय ने (KKR Vs SRH)  के बीच खेले गए मैच के लिए ड्रीम 11 पर टीम बनाई थी इसी दौरान अजय की बनाई टीम ने बढ़िया प्रदर्शन किया और वह करोड़पति (crorepati) बन गया।

अजय के करोड़पति बनने से परिवार( family) बहुत खुश है और अजय को लगातार बधाईयां (congratulations) मिल रही है। अजय की इस सफलता पर उनके परिवार, दोस्तों (friends) और गांव वासियों ने खुशी जाहिर करते हुए बधाई दी है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आईपीएल 2024 के सीजन में ड्रीम 11 पर अलग तरह के फीचर इस बार जोड़े गए हैं। जिसमें पहले कुछ मैचों में 1 से लेकर 11 तक के रेंक (rank)  पर रहने वालों को 1 करोड़ ( one crore) की इनाम राशि दी जा रही है,जो इससे पहले खेले गए आईपीएल टूर्नामेंटों में नहीं थी। इस बार के आईपीएल (IPL) में अधिक लोगों के करोड़पति बनने के चांस है। इस समय जो क्रिकेट को जानने और मानने वाले हैं वह ड्रीम 11 में जमकर टीम(team)  बना रहे हैं और करोड़पति और लखपति बन रहे हैं।

डिस्कलेमर 

इस पोस्ट के माध्यम से हम किसी फेंटेसी सट्टेबाजी एप्लीकेशन के प्रमोशन नहीं कर रहे हैं बल्कि इस एप्लीकेशन के माध्यम से लोगों को जिस तरह से करोड़पति बनाया जा रहा है उसके बारे में जानकारी दे रहे हैं। कृपया इस तरह की एप्लीकेशन में निवेश करने से पहले विशेषज्ञों से जानकारी जरूर लें वहीं 18 वर्ष से नीचे की आयु के बच्चे कृपया इन एप्लीकेशनों से दूर रहें।