पांगी किलाड़ में उमड़ा जनसैलाब, कंगना को आशीर्वाद देने 56 किलोमीटर दूर से पहुंचा बुजुर्ग
Last Updated:
न्यूज हाइलाइट्स
पांगी: मंडी संसदीय क्षेत्र की भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत (BJP candidate Kangana Ranaut) मंगलवार को विधानसभा क्षेत्र भरमौर के पांगी उप मंडल दौरे पर पहुंची । इस दौरान कंगना रनौत के स्वागत के लिए पांगी के विभिन्न स्थानों से उमड़ा जनसैलाब ने पंगवाली वाद्य यंत्रों से उनका स्वागत किया। भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत के साथ हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वह नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर (Leader of Opposition Jairam Thakur) भी मौजूद रहे । चॉपर के माध्यम से कंगना मुख्यालय किलाड़ (Headquarters Killar) स्थित हेलीपैड में पहुंची जहां पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका जोरों से स्वागत किया । वहीं माल रोड किलाड़ में पंगवाली वाद्य यंत्रों के साथ रोड शो भी निकला गया । माल रोड़ किलाड़ में लोगों ने अपने घरों से कंगना रनौत पर फूल बरसाए और उन्हें इस बात का आश्वासन दिया कि इस बार भाजपा द्वारा दिया गया 400 पर का नारा जरूर पूरा होगा।
वही रामलीला किलाड़ में विशाल जनसभा को संबोधित करती हुई कंगना रनौत (BJP candidate Kangana Ranaut) ने बताया कि मंडी संसदीय सीट पर पिछले 40 सालों से कांग्रेस परिवार राज करता आया हुआ है और जनजातीय क्षेत्र के लोगों के साथ हमेशा खिलवाड़ किया गया है । मंडी संसदीय क्षेत्र के कई ऐसे जनजातीय इलाके हैं जिन्हें कांग्रेस द्वारा अनदेखा किया गया है। कंगना रनौत ने बताया कि छह बार रहे हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे स्वर्गीय वीरभद्र सिंह जनजातीय क्षेत्रों को अपना दूसरा घर मानते थे लेकिन उनके जाने के बाद उनके बेटे वह मां ने जनजातीय क्षेत्रों के लोगों को अनदेखा किया हुआ है। भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत (BJP candidate Kangana Ranaut) ने जनसभा को संबोधित करते हुए बताया कि पांगी के लोगों की ऐसी कई मांगे पिछले 40 सालों से चली आ रही है जिनमें सुरंग और अलग विधानसभा क्षेत्र की है यदि पांगी घाटी की जनता उन पर विश्वास करती है तो घाटी की इन समस्याओं को प्राथमिकता दी जाएगी और क्षेत्र के लोगों को विश्वास दिलाते हुए इन मुद्दों को लोकसभा में प्राथमिकता से उठाया जाएगा।
कंगना के स्वागत के लिए पैदल 65 साल का बुजुर्ग
भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत (BJP candidate Kangana Ranaut) के संबोधन को सुनने के लिए जिस तरह से जनसैलाब आज रामलीला किलाड़ मैदान (Ramlila Kilad Maidan) में देखने को मिला इसे देखकर कांग्रेस के लोग भी संबोधन सुनने के लिए पहुंचे। इसके अलावा घाटी के सबसे ऊंचाई पर स्थित पोलिंग स्टेशन मूर्छ गांव से कंगना रनौत को सुनने के लिए 65 वर्षीय बुजर्ग समेत कई गांव वासी पहुंचे हुए है। सुबह के समय बस व निजी गाड़ी न मिलने के कारण गांव के कई लोग पैदल तकरीबन 45 किलोमीटर पैदल मुख्यालय किलाड़ कंगना रनौत (Headquarters Killad Kangana Ranaut) का संबोधन सुनने पहुंचे हुए हैं। इस दौरान मौजूद हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कांग्रेस को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि उन्होंने अपने कार्यकाल में पांगी घाटी की जनता की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए कई शिक्षण संस्थान व स्वास्थ्य संस्थान खोले हुए थे लेकिन सुक्खू सरकार आते ही उन्हें बंद कर दिया गया है।
विज्ञापन