Himachal By Election Result || कुटलैहड़ में कांग्रेस की जीत, भुट्टो को मिली तगड़ी हार
Last Updated:
न्यूज हाइलाइट्स
Himachal By Election Result || कुटलैहड़: हिमाचल प्रदेश में विधानसभा उपचुनाव के लिए मतगणना चल रही है। कांग्रेस के खाते में अब चार सीटें आ गई हैं। कुटलैहड़ से कांग्रेस प्रत्याशी विवेक शर्मा ने बीजेपी के देवेंद्र कुमार भुट्टो को पटकनी दे दी है। सुजानपुर से कांग्रस के रंजीत राणा, लाहुल-स्पीति से कांग्रेस की अनुराधा राणा, कुटलैहड़ से कांग्रेस के विवेक शर्मा और गगरेट विधानसभा सीट से कांग्रेस के राकेश कालिया ने बीजेपी उम्मीदवारों को हराया है। ताजा रूझानों के अनुसार, अब बची दो सीटों पर धर्मशाला से बीजेपी के सुधीर शर्मा, बड़सर से बीजेपी के इंद्रदत लखनपाल आगे हैं