Himachal News: हिमाचल में मॉनसून ने मचाई तबाही, कुल्लू में बादल फटने से पिता-बेटी सहित 3 लोग खड्ड में बहे

Himachal News:  कुल्लू: देवभूमि हिमाचल प्रदेश में मॉनसून ने एक बार फिर तबाही मचा दी हुई है। पर्यटक नगरी म​णिकर्ण में भारी तबाही हुई है। इसके अलावा बंजार के तीर्थन और सैंज वैली में भारी नुकसान हुआ है। भारी बारिश के चलते सैंज नदी में बाढ़ आ गई। जिसकी चपेट में पिता बेटी सहित कुल तीन लोग सैलाब की चपेट में आ गए हुए है। सैंज में हाईड्रो प्रोजेक्ट कंपनी के कर्मचारियों के लिए बनाए गए शेड में मलबा और पानी घुस गया है और पुल को भी नुकसान पहुंचा है।  जानकारी के अनुसार, बादल फटने से सैंज घाँटी के जीवा नाला में फ्लैश फ्लड आ गया औऱ यहां पर जीप बह गई. वहीं, बताया जा रहा है कि जीवा नाले में बाढ़ में रैला गांव में पिता और बेटी के अलावा, एक अन्य शख्स फ्लड में बह गया है।

कुल्लू के बंजार के विधायक सुरेंद्र शौरी ने बताया कि सुबह से भारी बारिश हुई है. उन्होंने कहा कि गडसा वैली, सैंज और तीर्थन में भारी बारिश हुई है. सैंज खड्ड का काफी ज्यादा जलस्तर बढ़ा है। उन्होंने प्रशासन से अपील की है कि जल्द राहत और बचाव कार्य शुरू किया जाए और लोग नदी नालों के पास ना जाएं. उन्होंने कहा कि बीते साल सैंज में त्रासदी आई थी, उससे भी ज्यादा नुकसान हुआ है. गड़सा में मनिहार के पास पुल बहने की सूचना है। मणिकर्ण में तोश की पहाड़ियों में बारिश की वजह से बाण गंगा खड्ड में बाढ़ आ गई और कसोल में खड्ड के किनारे पार्क की गई टूरिस्ट की गांड़ियां बह गई हैं. फिलहाल, कुल्लू जिले के कई गांवों में अफरातफरी का माहौल है. सैंज के बिहाली गांव में खड्ड के साथ भूमि कटाव के चलते गांव को खतरा पैदा हो गया है. पानी का स्तर इतना ज्यादा है कि खड्डों में बड़े बड़े पेड़ भी बहते हुए नजर आए हैं.