Chamba Pangi News || पांगी में 5 दिनों तक घर में कैद हुआ मरीज, गांव वासियों ने पीठ पर उठाकर पहुंचाया किलाड़, यहां देखें वीडियो

The patient was imprisoned in the house for many days

Chamba Pangi News ||  पांगी:  जिला चंबा के जनजातीय क्षेत्र पांगी घाटी में हुई है रिकॉर्ड तोड़ बर्फबारी लोगों के लिए आफत बनी हुई है। मुख्यालय किलाड़ से महज कुछ दूरी पर स्थित पुंटो गांव में पिछले 5 दिनों से घर में कैद एक मरीज को गांव वासियों द्वारा पीठ पर उठाकर मुख्यालय किलाड़ सिविल अस्पताल पहुंचाया हुआ है। जहां पर मरीज को भर्ती किया गया है। दरअसल बीते दिनों पांगी घाटी में हुई रिकॉर्ड तोड़ बर्फबारी के बाद मुख्यालय किलाड़ से 15 किलोमीटर दूरी पर स्थित पुंटो गांव में एक व्य​क्ति  अचानक बीमार हो गया ।

जिसे सिविल अस्पताल किलाड़ तक पहुंचाना बेहद जरूरी था लेकिन भारी बर्फबारी के कारण मरीज को 5 दिनों तक घर पर ही रखना पड़ा।  छठवें दिन जब मरीज की हालत ज्यादा खराब हुई तो गांव वासियों ने एकजुट होकर मरीज को पीठ पर उठाकर सिविल अस्पताल किलाड़ पहुंचाया हुआ है। इस संबंध में जानकारी देते हुए सिविल अस्पताल किलाड़ में तैनात डॉक्टर विशाल शर्मा ने बताया कि मंगलवार सुबह 30 वर्षीय जोगिंदर कुमार निवासी पुंटो को ग्रामीणों द्वारा पीठ पर उठाकर सिविल अस्पताल किलाड़ पहुंचाया हुआ है।अस्पताल में मरीज को भर्ती कर लिया गया है अब उसकी हालत पहले से बेहतर है।