skip to content

Chamba Hindi News || चंबा के इस पंचायत में हो रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ वार्ड पंच ने दिया इस्तीफा

Last Updated:
न्यूज हाइलाइट्स

Chamba Hindi News ||  चंबा। ग्राम पंचायत सनवाल  (Gram Panchayat Sanwal) में चरम सीमा पहुंच चुके भ्रष्टाचार के विरोध में वार्ड सदस्य ने अपना इस्तीफा जिला पंचायत अधिकारी को सौंपा है। इसमें उन्होंने पंचायत में हो रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई न होने को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की है। पंचायत के वार्ड नंबर-एक के वार्ड पंच नौरंग ने बताया कि पंचायत में सेब के बगीचे लगाने के नाम पर एक करोड़ रूपये की गड़बड़ी की गई। इसको लेकर शिकायत होने के बाद जांच भी की गई।

सेब पेड़ खरीद मामले में पूरी नहीं हो पाई जांच पर जताई नाराजगी
लेकिन यह जांच अभी तक अपने नतीजे पर नहीं पहुंच पाई है। एसडीएम चुराह  (SDM Churah) की तरफ से मामले की जांच करवाकर रिपोर्ट उपायुक्त कार्यालय में दी जा चुकी है। लेकिन अभी तक उस रिपोर्ट को न तो सार्वजनिक किया गया है। और न ही उस रिपोर्ट के आधार पर कोई कार्यवाही देखने को मिली है। इसके अलावा पंचायत में अन्य कई भ्रष्टाचार के मामले हैं। जिनकी जांच डीसी कार्यालय, जिला पंचायत अधिकारी, डीआरडीए और ब्लॉक स्तर पर लंबित पड़ी हैं। यह जांच कब पूरी होगी।

पंचायत के वार्ड नंबर-एक के वार्ड पंच ने डीपीओ को सौंपा त्याग पत्र
इसको लेकर प्रशासन से लेकर पंचायत अधिकारी के पास कोई भी जवाब नहीं है। इस भ्रष्टाचार के बीच में बतौर वार्ड पंच पंचायत में कार्य करना उनके लिए मुश्किल हो रहा है। इसलिए उन्होंने अपने पद से इस्तीफा देने का निर्णय लिया है। इसके लिए उन्होंने जिला पंचायत अधिकारी को भी इस्तीफे के लिए पत्र लिख दिया है।

Chamba News In Hindi, Latest चम्बा न्यूज़, चंबा (न्यूज़) समाचार – Chamba – हिमाचल, Chamba News in Hindi – चंबा समाचार, Chamba Breaking News चंबा की ताज़ा ख़बर, chamba – चंबा समाचार, Chamba News, Chamba Samachar, चंबा समाचार, Chamba Latest News, Updates in Hindi | चंबा के समाचार

Chamba Hindi News || चंबा के इस पंचायत में हो रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ वार्ड पंच ने दिया इस्तीफा