skip to content

चंबा मेडिकल कॉलेज में मरीजों का सामान चोरी करते हुए रंगे हाथों दबोचा शातिर चोर

Last Updated:
न्यूज हाइलाइट्स

चंबा। चंबा मेडिकल कॉलेज में उपचाराधीन मरीजों का सामान चोरी करने वाले व्यक्ति को निजी सुरक्षा कर्मियों ने धर लिया। जहां से उसे पुलिस के हवाले किया गया। शनिवार देर रात को जब मरीज दवाई खाकर सो रहे थे तो व्यक्ति तीमारदार बनकर वार्ड में मंडराने लगा। जैसे ही वह मरीज के मोबाइल फोन पर हाथ साफ करके फरार होने लगा। तो वार्ड के दरवाजे पर तैनात निजी सुरक्षा कर्मी ने उसे धर लिया। सबसे पहले उससे पूछा गया कि वह यहां किससे मिलने आया था।

इसको लेकर वह हड़बड़ाहट में जवाब देने लगा। इससे निजी सुरक्षा कर्मियों को उसके उपर शक हो गया। जब उन्होंने वार्ड स्टाफ को बुलाया और वार्ड के मरीजों को अपना सामान चेक करने के लिए कहा तो एक मरीज का मोबाइल फोन उसके बिस्तर से गायब मिला। जोकि व्यक्ति के पास बरामद हुआ। इसके बाद व्यक्ति को पुलिस पुलिस के हवाले किया गया। सीटी चौकी से आई पुलिस टीम व्यक्ति को पकड़कर अपने साथ चौकी में ले गई।

जहां पर पुलिस ने व्यक्ति से गहनता से पूछताछ की। इससे पहले भी मेडिकल कॉलेज के वार्डों में मरीजों का सामान चोरी हो चुका है। इसके चलते प्रबंधन की तरफ से निजी सुरक्षा कर्मियों को निर्देश दिए गए थे कि अंजान लोगों पर कड़ी नजर रखें। ताकि कोई भी मरीजों का सामान चोरी नहीं कर सके। उप चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर देवेंद्र कुमार ने बताया कि मरीजों का सामान चोरी करने वाले व्यक्ति को निजी सुरक्षा कर्मियों ने पकड़ा है। इस मामले में पुलिस आगामी जांच कर रही है।