Minor Girl Missing in Chamba || हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा के दायरे में आने वाले उप तहसील धरवाला के लुहारका गांव की रहने वाली एक 17 साल की नाबालिग पिछले पांच दिनों से लापता है। लापता युवती की बरामदगी नहीं होने पर परिवार ने 25 हजार का इनाम घोषित कर दिया। गुड्डू राम निवासी लहुारका ने अपनी पुत्री का पता बताने वाले के लिए 25 हजार का इनाम घोषित किया हुआ है। हलांकि परिवालों ने बेटी की गुमशुदगी रिपोर्ट पुलिस चौकी गैहरा में दर्ज करवाई हुई है। मिली जानकारी के अनुसार सुमन 31 अक्तूबर को धरवाला में अपना पार्सल लाने गई हुई थी। जिसके बाद वापिस घर नहीं लौटी हुई है। देरशाम तक जब बेटी घर नहीं पहुंची तो परिजनों को चिंता बढ़ गई।
परिजनों ने अपने रिश्तेदारों को फोन भी किया। लेकिन बेटी का कोई पता नहीं चला। आखिरकार परिजनों ने एक दिन बाद बेटी की गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज करवाने के लिए एसपी चंबा से मिली। एसपी चंबा ने पुलिस थाना भरमौर व पुलिस चौकी गैहरा की टीम को युवती की तलाश करने के आदेश जारी किए हुए है। बेटी का कोई सुराग न मिलने के कारण शनिवार को पिता ने उसकी तलाश करने या जानकारी देने वाले को 25 हजार का इनाम देने की घोषणा की है। युवती के बरामद होने के बाद जानकारी देने वाले को पुलिस की मौजूदगी में रकम दे दी जाएगी। जानकारी देने के लिए इस नंबर पर संपर्क करें 98053 40363 पर सूचना दे।