skip to content

Chamba News || चंबा में पांच लोगों की पशुशालाओं में भीषण आग, तीन हजार घास की पूलियां जलकर राख

Last Updated:
न्यूज हाइलाइट्स

Chamba News || चंबा || जिला चंबा के विकास खंड मैहला की फागड़ी पंचायत के मंगलेरा गांव में पांच लोगों की पशुशालाओं में आग गई। इस अग्निकांड में पीड़ित परिवारों की करीब साढ़े तीन हजार घास की पूलियां जलकर राख हो गई। जबकि पुराने मकान की देवदार की लकड़ी भी आग की भेंट चढ़ गई। अग्निकांड करीब छह लाख के नुकसान होने का अनुमान लगाया गया है।

बताया जा रहा है कि बीती शाम करीब 5:00 बजे यह भयंकर अग्निकांड पेश आया है। जिसमें भूपेंद्र कुमार पुत्र कमल, अशोक कुमार पुत्र कमल, रमेश कुमार पुत्र बालकृष्ण, विनीत पुत्र अश्वनी कुमार की पशुशालाओं में आग लग गई। जब ग्रामीणों को पशुशालाओं से धुंआ उठता दिखाई दिया तो वह मौके पर पहुंचे और पशुशालाओं में बंधे मवेशियों को तुरंत खुले में छोड़ दिया।

जिसके बाद सभी ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की लेकिन वह नाककाम रहें। देखते ही देखते आग इतनी बढ़ गई कि सर्दियों के लिए एकत्रित कर रखी गई घास को अपनी चपेट में ले लिया। सूचना मिलने के बाद अग्निशमन विभाग की टीम भी पहुंची। जवानों ने ग्रामीणों के साथ आग बुझाने का कार्य शुरू किया। जिसके बाद देर शाम 7:00 बजे तक आग पर काबू पाया गया।