Chamba News।।Teacher Award चंबा: हिमाचल प्रदेश सरकार इस वर्ष सरकारी स्कूलों में कार्यरत 13 शिक्षकों को राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार देगी। शिक्षा विभाग ने सोमवार को सम्मानित किए जाने वाले शिक्षकों की सूची जारी कर दी है। राजधानी शिमला में कल यानी मंगलवार को राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान प्रदेश के उन तमाम शिक्षकों को सम्मानित किया जाएगा जिन्होंने अपने स्कूलों में बेहतरीन कार्य किए हुए हैं। पूरे प्रदेश भर में 13 शिक्षकों को राज्य स्तरीय सम्मान दिया जाएगा। इन शिक्षकों को राज्यपाल राज्य अतिथि गृह पीटरहॉफ शिमला में सम्मानित करेंगे।
इस समारोह में जिला चंबा के एक शिक्षक का भी चयन हुआ है जो बायोलॉजी लेक्चर है मौजूदा समय में जिला मुख्यालय में राजकीय बॉयज सीनियर सेकेंडर स्कूल में तैनात है। इस शिक्षक को बच्चों को गुणवत्ता पढ़ाई वह स्कूल में बेहतरीन कार्यों को लेकर राज्य स्तरीय सम्मान समारोह में सम्मानित किया जाएगा। शिक्षक बायोलॉजी के लेक्चर है शिक्षक का नाम दीपक कुमार है। दीपक कुमार मंगलवार को राजधानी शिमला में राज्यपाल के हाथों से सम्मानित होने जा रहे हैं।