पांगी के शौर में भीषण अग्निकांड, तीन परिवारों के चार मकान जलकर राख, 40 लाख का नुक्सान
पांगी: जिला चंबा के जनजातीय क्षेत्र पांगी के ग्राम पंचायत शौर (Gram Panchayat Shaur) में भीषण अग्निकांड का मामला सामने आया हुआ है। घटना मंगलवार दोपहर 3:00 बजे की बताई जा रही है। जहां पर दो-दो मंजिला 4 मकान जलकर राख हो गए हैं। वही प्रभावित परिवारों का पूरा सामान जलकर राख हो गया है। […]
पांगी: जिला चंबा के जनजातीय क्षेत्र पांगी के ग्राम पंचायत शौर (Gram Panchayat Shaur) में भीषण अग्निकांड का मामला सामने आया हुआ है। घटना मंगलवार दोपहर 3:00 बजे की बताई जा रही है। जहां पर दो-दो मंजिला 4 मकान जलकर राख हो गए हैं। वही प्रभावित परिवारों का पूरा सामान जलकर राख हो गया है। इस अग्निकांड में तकरीबन 40 लख रुपए का नुकसान होने का अनुमान जताया गया है। उधर पांगी प्रशासन को घटना की सूचना मिलते ही तहसीलदार पांगी शांता कुमार (Tehsildar Pangi Shanta Kumar) घटनास्थल पर पहुंचे हुए है। प्रभावित परिवारों को उचित मुआवजा देने का आश्वासन दिया हुआ है वही पटवारी व कानून भी मौके पर पहुंचे हुए हैं और नुकसान का आकलन किया जा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार दोपहर तकरीबन 3:00 बजे जब प्रभावित रूद्र सिंह के ऊपरले मंजिल से अचानक धुआं उठने लगा तो आसपास के लोगों ने मौके पर देखा तो घर के भीतर से आग की लपटें बाहर को आ रही थी। हालांकि ग्रामीणों द्वारा आग पर काबू पाने का भरपूर प्रयास किया गया लेकिन विकराल रूप धारण किए हुए इस आग ने एक मकान के साथ तीन अन्य मकान भी अपनी चपेट में ले लिए।
पांगी प्रशासन की ओर से इस घटना में प्रभावित हुए तीन परिवारों को मौके पर 10 हजार की फोरी राहत राशि दी गई है। इसके अलावा पांगी प्रशासन की ओर से प्रभावित परिवार को राशन समेत अन्य सामग्री दी गई है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सर्दियों नजदीक आते ही घाटी में अग्निकांड के मामले सामने आना शुरू हो जाते हैं। यह इसलिए क्योंकि पांगी घाटी के लोग 6 महीने का राशन समेत मवेशियों के लिए चारा जमा करके रखते हैं। इसी घटना में भी यही कारण रहा है। पहले घास वाले मकान में आग लगी हुई है।
हालांकि आग लगने के मुख्य कारणों की कोई जानकारी सामने नहीं आई हुई है।लेकिन मौके पर ग्रामीणों द्वारा आग बुझाने का भरपूर प्रयास किया लेकिन आज पर काबू नहीं पाया गया। ग्रामीणों के आंखों के सामने तीन परिवारों के चार मकान दो घंटे में जलकर राख हो गए। बताया जा रहा है कि इस घटना में प्रभावित परिवारों का तकरीबन 10 लाख का फर्नीचर समेत 40 लख रुपए का नुकसान हुआ है । प्रभावितों में रूद्र सिंह पुत्र वीर चंद निवासी शौर, केहर सिंह भानी चंद, योगराज पुत्र भानी चंद निवासी शौर के चारों मकान जलकर राख हुए हैं। तीनों परिवार गरीब बताये जा रहे है।
Tags: Gram Panchayat Shaur
सुपर स्टोरी
Liquor License: शराब बेचने का ही नहीं शराब पीने का भी लगता है लाइसेंस, जानें क्या है लीकर के नियम
Liquor License: Liquor License: भारत में शराब को लेकर कई प्रकार के नियम और कानून लागू हैं। शराब बेचने से...