पांगी: मनरेगा में भ्रष्टाचार, दिन भर मजदूरी की और दो सयम ऑनलाईन फोटो लगाई, फिर भी मनरेगा ऐप पर लगा दी Absent

पांगी: जिला चंबा के जनजातीय क्षेत्र पांगी के ग्राम पंचायत करयास में मनरेगा में काफी धांधली हो रही है। इसको लेकर ग्रामीण बीडीओ पांगी से भी मिल चुके है। मनरेगा में दो समय हाजिरी व फोटो लगाने के बावजूद भी मनरेगा की बेवसाईट पर अनुपस्थित दर्ज कर दिया गया है। हालांकि मनरेगा की वेबसाईट पर […]

पांगी: मनरेगा में भ्रष्टाचार, दिन भर मजदूरी की और दो सयम ऑनलाईन फोटो लगाई, फिर भी मनरेगा ऐप पर लगा दी Absent

पांगी: जिला चंबा के जनजातीय क्षेत्र पांगी के ग्राम पंचायत करयास में मनरेगा में काफी धांधली हो रही है। इसको लेकर ग्रामीण बीडीओ पांगी से भी मिल चुके है। मनरेगा में दो समय हाजिरी व फोटो लगाने के बावजूद भी मनरेगा की बेवसाईट पर अनुपस्थित दर्ज कर दिया गया है। हालांकि मनरेगा की वेबसाईट पर जब चेक किया गया तो उस पर मजदूरी की फोटो दिखाई दे रही है। लेकिन हाजिरी लिस्ट में उस अनुपस्थित कर दिया गया है। मामला पांगी के ग्राम पंचायत करयास का है।

जहां पर पंचायत की ओर से पक्का मार्ग प्रेम नाथ के घर से पनिहारा नामक स्थान तक का वर्क आर्डर लगाया गया है। जिसकी मस्टोल नंबर 2406 ऑनलाईन मनरेगा वेबसाइट पर पंजीकृत की गई है। साथ ही मोबाईल App पर यह मस्टोल हरी कृष्ण के नाम पर पंचायत की ओर से जारी की गई है। लेकिन इसमें काफी धांधलियां की जा रही है। मनरेगा की वेबसाइट से निकाले गए डाटा के मुताबिक 23 सितंबर को चंचलो व देवराज मनरेगा के कार्य पर उपस्थित थी दोनों से ऑनलाईन ऐप के माध्यम से फोटो भी लगाई हुई है। लेकिन मनरेगा की हाजिरी लिस्ट पर Absent लगा दी गई है। 

इस संबंध में जानकारी देते हुए बीडीओ पांगी एसएस मेहता ने बताया कि इस तरह का अगर कोई मामला है तो उसे जीआरएस से सुधार किया जाएगा। उन्होंने बताया कि नेटवर्क की समस्या से यह दिक्कत आती है। लेकिन जैसे ही पंचायत में बताया जाए तो उसी समय सुधार की जाती है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मनरेगा एप पर हाजिरी लगाने का जिम्मा वार्ड सदस्य को दिया गया है। लेकिन वार्ड सदस्य ने दो लोगों की हाजिरी काट दी है। लेकिन फोटो काटना भूल गया। इस संबंध में महिला ने बीडीओ पांगी से ​शिकायत की हुई है। आपको बता दें कि  प्रदेश में मनरेगा मजदूरों की हाजिरी अब ऐप के जरिए लगेगी। ऐसे में अब कोई भी मजदूर फर्जी हाजिरी नहीं लगवा पाएगा। पंचायती राज विभाग के प्रवक्ता ने कहा कि भारत सरकार ने राज्यों को मनरेगा के तहत किए जाने वाले सभी कार्यों को व्यक्तिगत लाभार्थी योजना व परियोजना को छोडक़र कामगारों की हाजिरी एनएमएमएस नेशनल मोबाइल मॉनिटरिंग ऐप के माध्यम से लगाने के निर्देश जारी किए हैं। यह प्रावधान पहली जनवरी, 2023 से लागू की हुई है।  इस ऐप के प्रयोग से मनरेगा के तहत रोजगार की मांग पर कोई असर नहीं पड़ेगा और न ही कार्य स्थल पर कामगारों के लिए किसी तरह की बाधा उत्पन्न होगी बल्कि इससे उन्हें वास्तविक समय में हाजिरी लगाने की सुविधा सुनिश्चित होगी।

सुपर स्टोरी

Emergency fund : अचानक आ पड़े कोई मुसीबत तो कैसे होगा पैसों का इंतजाम? ये 4 तरीके बन सकते हैं सहारा Emergency fund : अचानक आ पड़े कोई मुसीबत तो कैसे होगा पैसों का इंतजाम? ये 4 तरीके बन सकते हैं सहारा
Emergency fund : मुसीबत में पैसों की कमी से परेशान न हों, जानिए गोल्ड लोन, एडवांस सैलरी लोन और अन्य...
Real Paisa Kamane Wala App: यह है ऑनलाईन पैसे कमाने का रियल ऐप, हर दिन 1200 रूपये की कमाई
EPFO Online Life Certificate: EPFO ने 78 लाख पेंशनर्स को दी है ये सौगात, घर बैठे-बैठे सबमिट करें लाइफ़ सर्टिफ़िकेट
Best FD Rates : 1 साल की FD पर होगी बंपर कमाई, इन बैंकों में मिल रहा सबसे अधिक ब्याज, चेक करें लिस्ट
HAS Oshon Sharma : कौन हैं हिमाचल की लेडी HAS ओशिन शर्मा?, जिसे पहले DC ने भेजा नोटिस फिर सरकार ने किया तबादला
PNB Bank : PNB के ग्राहकों को एक अक्टूबर से लगेगा बड़ा झटका, 5 बड़े नियमों में होगा बदलाव
RBI New Guideline: RBI ने 500 रुपये के नोट को लेकर जारी की बड़ी गाइडलाइन, जान ले नहीं तो होगा पछतावा