Corruption in Manrega Pangi: मास्क लगाकर मनरेगा में लगाई जा रही फर्जी दिहाड़ी, नहीं सुधर रहीं पांगी की करयास पंचायत
Corruption in Manrega Pangi: जिला चंबा के जनजातीय क्षेत्र पांगी में लगातार मनरेगा की फर्जी दिहाड़ी लगाने के मामले सामने आ रहे हैं। अब वही दूसरा मामला ग्राम पंचायत करयास का है। जहां पर वार्ड सदस्य अपने चाहिते की जगह किसी और को मास्क लगाकर खड़ा करके ऑनलाइन फर्जी दिहाड़ी लगा रहा है। इस संबंध में […]
Corruption in Manrega Pangi: जिला चंबा के जनजातीय क्षेत्र पांगी में लगातार मनरेगा की फर्जी दिहाड़ी लगाने के मामले सामने आ रहे हैं। अब वही दूसरा मामला ग्राम पंचायत करयास का है। जहां पर वार्ड सदस्य अपने चाहिते की जगह किसी और को मास्क लगाकर खड़ा करके ऑनलाइन फर्जी दिहाड़ी लगा रहा है। इस संबंध में मुख्यमंत्री संकल्प हेल्पलाइन पर भी शिकायत दर्ज की गई है। मामले की जब पड़ताल करने के लिए मनरेगा की ऑनलाइन वेबसाइट पर चेक किया गया तो वहां पर इस रिपोर्ट का पूरा खुलासा हुआ है।
सीएम हेल्प लाईन पर की गई शिकायत –Corruption in Manrega Pangi
स्थानीय लोगों द्वारा इस संबंध में सीएम हेल्प लाईन पर भी शिकायत दर्ज की हुई है। शिकायत के मुताबिक ग्राम पंचायत करयास के उक्त वर्क ऑडर पर वार्ड सदस्य अपनी मन मर्जी से दिहाड़ी लगा रहा है। अगर अपने किसी चाहितों की दिहाड़ी लगानी होती है तो ऑनलाईन फोटो लगाने के लिए किसी ओर को खड़ा कर देता है। हलांकि आपको बता दें कि मनरेगा की बेवसाइट के मुताबिक मजदूर मास्क लगाकर फोट अपलोड़ नहीं कर सकता है। लेकिन इसके बावजूद भी उक्त पंचायत में फर्जी कार्य हो रहे है।
मनरेगा की बेवसाईट से लिया गया स्क्रीनशॉट के मुताबिक वर्क कोड व वर्क नाम की 4 अक्तूबर की रिपोर्ट है।
इस तस्वीर में ऑनलाईन मजदूर की दिहाड़ी लगाई गई है। जिसमें दो मजदूरों की एब्सेंट लगाई हुई है। वहीं तस्वीर में 7 मजदूर ही खड़ें है। एक की फर्जी दिहाड़ी लगाई गई है।
तीसरी तस्वीर
इस तस्वीर में केवल सात मजदूर ऑनलाईट फोटो लगाने के लिए खडे़ हुए है। वहीं मस्टोल के मुताबिक 8 लोगों की प्रेजेंट लगाई गई है। यहां पर भी वार्ड सदस्य द्वारा फर्जी काम किया हुआ है।