चंबा में दर्दनाक सड़क हादसा, गहरी खाई में लुढ़की पिकअप, दो की दर्दकना मौत ।। Chamba Road Accident
Chamba News in Hindi ।। Chamba Breaking News ।। Chamba News, Chamba Samachar, चंबा समाचार।। Patrika News Chamba।। Chamba Road Accident चंबा: हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा में सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे है। वीरवार को जिला चंबा से कुछ दूरी पर राख धनाड़ा संपर्क मार्ग पर एक पिकअप सड़क हादसे की […]
Chamba News in Hindi ।। Chamba Breaking News ।। Chamba News, Chamba Samachar, चंबा समाचार।। Patrika News Chamba।।
Chamba Road Accident चंबा: हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा में सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे है। वीरवार को जिला चंबा से कुछ दूरी पर राख धनाड़ा संपर्क मार्ग पर एक पिकअप सड़क हादसे की शिकार हो गई है। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है। उधर पुलिस को हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मृतकों के शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए चंबा मेडिकल कॉलेज पहुंचाया हुआ है। जहां पर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया को अंजाम दिया जाएगा। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार राख धनाड़ा संर्पक मार्ग पर रेनपानी के सीमप पिकअप दुर्घटनाग्रस्त हुई है। हादसे के बाद पिकअप सड़क से करीब 200 मीटर गहरी खाई में लुढ़की हुई है। जिसमे गाड़ी नंबर एच पी 73 ए 4245 दुर्घटनाग्रस्त हो गई। स्थानीय लोगों इस घटना के बारे में पुलिस को सूचित कर दिया। जिसके बाद पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से मृतकों के शवों को खाई से बाहर निकाला हुआ है। मृतकों की पहचान राजकुमार आयु 30 वर्ष पुत्र मानसिंह, अशोक आयु 32 वर्ष पुत्र रोनकी गाँव थल्ली मुहाल गुराड परगना सामरा उपतहसील धारवाला के रूप में हुई है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
चंबा जिला में मणिमहेश यात्रा से लौट रहे श्रद्धालु की नाले में गिरने से मौत हो गई है। यह हादसा सुबह के लगभग 11:30 बजे हडसर मार्ग पर हडसर टपा जलधार मंदिर के पास हुआ। मृतक की पहचान विशाल आयु 22 वर्ष पुत्र रत्न चंद निवासी निचली कुगति के रूप में हुई है। मणिमहेश यात्रा के दौरान अब तक 5 लोगों की मौत हो चुकी है। जानकारी के अनुसार श्रद्धालु को खाई में गिरता देख ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे और उनके द्वारा पुलिस को भी इस बारे सूचित किया गया । इसके बाद घायल को भरमौर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित किया गया। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी जितेंद्र चौधरी ने कहा कि पुलिस देखरेख में पोस्टमार्टम करवाकर मृतक का शव परिजनों को सौंप दिया गया है।