Chamba Pangi News: हिमाचल प्रदेश कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष व मंडी सांसद प्रतिभा सिंह पांगी घाटी के दौरे पर पहुंची हुई है। उन्होंने मुख्यालय में कांग्रेस कार्यकर्ताओं व स्थानीय लोगों को संबोधित करते हुए बताया कि कुछ दिन पहले हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर घाटी के दौरे पर आए हुए थे और महिलाओं को अपने कार्यक्रम में शामिल होने के लिए 20-20 हजार रुपए देने का वादा किया ।
उन्होंने बताया कि बड़ी हैरानी की बात है कि जहां घाटी के लोग अब भाजपा से परेशान हो रहे हैं तो अब भाजपा के नेता जबरदस्ती महिलाओं को गुमराह करके और पैसे की लालच देकर अपने कार्यक्रम में शामिल होने का झूठे वादे दे रहे हैं। सांसद प्रतिभा सिंह ने बताया कि उन्होंने पांगी घाटी के दौरे पर आते समय प्रवेश द्वार पर स्थित शोर गांव की कुछ स्थानीय महिलाओं से जब बात की तो उन्होंने बताया कि भरमौर अपनी विधानसभा क्षेत्र के विधायक व हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष द्वारा अपने भाजपा कार्यकर्ताओं के माध्यम से हर पंचायत व हर गांव में संदेश भिजवाया हुआ था ।
कि अगर बंगाली वेशभूषा में महिला मंडल पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के कार्यक्रम में शामिल होगी तो उन्हें ₹20000 दिया जाएगा। प्रतिभा सिंह ने बताया कि भाजपा के पास अब एक मात्र यही काम बचा हुआ है कि लोगों को गुमराह करके और अपने कार्यक्रमों की शोभा बढ़ाने के लिए पंखे घाटी की भोली भाली जनता को पैसे का लालच दिया जा रहा है। प्रतिभा ने बताया कि पनकी घाटी की जनता कांग्रेस पर विश्वास करती है और करती आई हुई है।