Chamba Pangi News :जनजातीय क्षेत्र पांगी को आवश्यकता के अनुरूप बालन की आपूर्ति बनाई जाए
Chamba Pangi News :केहर सिंह खाची ने हिमकाष्ठ विक्रय डिपो तथा सेल डिपो का किया निरीक्षण वन विकास निगम के उपाध्यक्ष केहर सिंह खाची ने कहा है कि जनजातीय उपमंडल पांगी के लिए आवश्यकता के अनुरूप बालन (फ्यूल वुड) की आपूर्ति जल्द सुनिश्चित बनाई जाए । वे वीरवार को मंडलीय प्रबंधक वन कार्य मंडल चंबा के कार्यालय […]
Chamba Pangi News :केहर सिंह खाची ने हिमकाष्ठ विक्रय डिपो तथा सेल डिपो का किया निरीक्षण वन विकास निगम के उपाध्यक्ष केहर सिंह खाची ने कहा है कि जनजातीय उपमंडल पांगी के लिए आवश्यकता के अनुरूप बालन (फ्यूल वुड) की आपूर्ति जल्द सुनिश्चित बनाई जाए । वे वीरवार को मंडलीय प्रबंधक वन कार्य मंडल चंबा के कार्यालय में आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए बोल रहे थे ।
बैठक में वन अरण्यपाल अभिलाष दामोदरण विशेष रूप से उपस्थित रहे।
केहर सिंह खाची ने शीत ऋतु के दृष्टिगत जनजातीय उपमंडल पांगी के तहत लोगों की सुविधा के लिए विभागीय अधिकारियों को बकाया बालन की आपूर्ति वन निगम के अन्य वन कार्य मंडलों से शीघ्र सुनिश्चित बनाने को निर्देशित किया ।
ड्रिफ्टवुड की नीलामी को लेकर उठाए जाएं आवश्यक कदम
बैठक में वन कार्य मंडल चंबा के तहत विभिन्न विभागीय कार्यों की समीक्षा करते हुए केहर सिंह खाची ने रावी नदी में बाढ़ के दौरान ड्रिफ्टवुड बिक्री से संबंधित मामले पर विभागीय अधिकारियों को आवश्यक कदम उठाने के निर्देश जारी किए । वन अरण्यपाल अभिलाष दामोदरण ने बैठक में आगवत किया कि चुराह वन मंडल से 550 घन मीटर, वन मंडल
चंबा से 165 घन मीटर तथा भरमौर वन मंडल से 12 घन मीटर ड्रिफ्टवुड की नीलामी को लेकर विभागीय प्रक्रिया संपूर्ण कर निदेशक उत्तरी क्षेत्र धर्मशाला को स्वीकृति के लिए मामला प्रेषित किया गया है।
इससे पहले वन विकास निगम के उपाध्यक्ष ने हिमकाष्ठ विक्रय डिपो उदयपुर तथा सेल डिपो सुल्तानपुर का निरिक्षण किया तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी प्रदान किए। इस अवसर मंडलीय प्रबंधक वन कार्य मंडल चंबा रघु राम मानव, वन मंडल अधिकारी चंबा राज कुमार सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे ।
Tags: Chamba Pangi news
सुपर स्टोरी
Liquor License: शराब बेचने का ही नहीं शराब पीने का भी लगता है लाइसेंस, जानें क्या है लीकर के नियम
Liquor License: Liquor License: भारत में शराब को लेकर कई प्रकार के नियम और कानून लागू हैं। शराब बेचने से...