Chamba Pangi News || पांगी में वन रक्षक के आंखों में मिर्च पाउडर डालकर मौके से फरार हुए वन काटू, एक को दबोचा
Chamba Pangi News || पांगी: जिला चंबा के जनजातीय क्षेत्र पांगी घाटी (Pangi Tribal Area of District Chamba) के पुलिस थाना किलाड़ में एक महिला द्वारा अपने पति के साथ मारपीट करने के आरोप में पांच वंरक्षकों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया हुआ है। इसी मामले में अब वन विभाग की ओर से जारी एक […]
Chamba Pangi News || पांगी: जिला चंबा के जनजातीय क्षेत्र पांगी घाटी (Pangi Tribal Area of District Chamba) के पुलिस थाना किलाड़ में एक महिला द्वारा अपने पति के साथ मारपीट करने के आरोप में पांच वंरक्षकों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया हुआ है। इसी मामले में अब वन विभाग की ओर से जारी एक प्रेस नोट में बताया गया है कि वनरक्षक को प्रेग्रां राकेश कुमार को स्थानीय लोगों द्वारा जब गुप्त सूचना मिली कि मरथालू जंगल में आग लगी हुई है और जंगल के बीचों बीच से धुंआ उठा रहा है
इसी दौरान आरोपियों द्वारा मौके पर जलाई गई आग जंगल में पूरी तरह से फैल चुकी थी जिस कारण तकरीबन 60 हेक्टेयर जंगल का हिस्सा राख हो गया ।मौके पर काटे गए देवदार के पेड़ों की कीमत तकरीबन 3 लाख रुपए बताई गई है। आरोपियों का पीछा करते हुए वनरक्षक राकेश कुमार अपने कामगारों के साथ मैथल जंगल से कुछ दूरी पर स्थित साज-पास मार्ग पर नाकाबंदी की । रात के करीब 11:00 बजे साच पास की ओर से एक मारुति अल्टो कार जिसका नंबर एचपी 45 0776 था और मुख्यालय किलाड़ की ओर आ रही थी। वनरक्षक ने मौके पर शक के आधार पर जब कार को रोका तो उसमे चालक समेत चार लोग सवार थे।
चारों लोगों की संदिग्ध हरकतों को देखते हुए वन रक्षक ने उससे पूछताछ शुरू की तो तीनों आरोपियों ने वन रक्षक व उसके दो कर्मियों की आंखों लाल मिर्च पाउडर डालकर मौके से तीन आरोपी साच पास की ओर भाग गए। वहीं कार चालक नूरुबू लामा तमांग वनरक्षक के शिकंजे से बचने के लिए अल्टो गाड़ी को स्टार्ट करके मुख्यालय किलाड़ की और भागने लगा। इसी बीच किलाड़ से आई वन विभाग की टीम ने शुक्राली पुल पर नाकाबंदी की और चालक को शुक्राली पुल पर दबोच लिया।
वही वन विभाग की टीम ने आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना पांगी में मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी हुई है। घटना तीन दिन पुरानी है। लेकिन पुलिस ने मामले की छानबीन करने के लिए मंगलवार को घटना स्थल पर गई हुई थी। मामले की जानकारी देते हुए आरओ किलाड़ मनजीत सिंह ने बताया कि विभाग की टीम को जैसे ही इस घटना के बारे में जानकारी मिली तो विभाग की ओर से किलाड़ में एक अन्य टीम को गठन किया और मौके पर भेजा गया। जहां पर देखा गया कि आरोपी वन विभाग के कर्मचारियों को आंखों में मिर्ची पाउडर फेंक कर मौके से फरार हो गए थे।