Chamba Pangi Cloudburst : मिंधल के अझल नाले में फटा बादल, दो गांव की पेयजल आपूर्ति हुई बाधित, देखें वीडियो
Chamba Pangi Cloudburst : शनिवार जब नाले का जलस्तर बढ़ा जो गांव वासियों ने देखा कि बड़े-बड़े पत्थर व दलदल नाले में आए हुए हैं। इससे दो गांव की पेयजल लाइनें पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है।
Chamba Pangi Cloudburst : पांगी: जिला चंबा के उपमंडल पांगी के दायरे में आने वाले ग्राम पंचायत मिंधल के अझल नाले में शनिवार सुबह करीब 6 बजे बादल फटने से दो गांव की पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त हो गई है। शनिवार जब नाले का जलस्तर बढ़ा जो गांव वासियों ने देखा कि बड़े-बड़े पत्थर व दलदल नाले में आए हुए हैं। इससे दो गांव की पेयजल लाइनें पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। नाला गांव से दूर व घटना सुबह सवेरे की होने से कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है। इसी के चलते स्थानीय लोगों को अझल नाले से दूर रहने के निर्देश दिए गए हैं। हालांकि इस दौरान कोई नुकसान नहीं हुआ है।
Chmaba Pangi News : मिंधल के अझल नाले में फटा बादल, दो गांव की पेयजल आपूर्ति हुई बाधित, watch video pic.twitter.com/EFMirYVwBO — Patrika News Himachal (@HimacalNews) August 17, 2024
ग्राम पंचायत मिंधल के प्रधान भाग देई ने बताया कि जैसे ही सूचना प्राप्त हुई, उसके बाद गांव वासियों को अलर्ट कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि इस बारे में उन्हें गांव वासियों द्वारा सूचना दी गई है। शनिवार सुबह अचानक जब अझल नाले का जल स्तर बढ़ा तो गांव वासियों ने नाले से दूर रहने को कहा गया। उन्होंने बताया कि इस दौरान दो गांव की पेयजल आपूर्ति बाधित हुई है।