Chamba News || चुनावों के दौरान 'राज माता' को आई भरमौर की जनता याद, जीत दिलाने वालों को भूली सांसद
Chamba News || चुनावों के दौरान 'राज माता' को आई भरमौर की जनता याद, जीत दिलाने वालों को भूली सांसद
Chamba News || चंबा: भरमौर-पांगी विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉक्टर जनक राज द्वारा सोमवार को जिला मुख्यालय में एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए बताया कि मंडी संसदीय क्षेत्र की भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत मंगलवार को विधानसभा क्षेत्र भरमौर के दौरे पर पहुंच रही है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जिला चंबा का भरमौर विधानसभा क्षेत्र मंडी संसदीय क्षेत्र के साथ आता है। विधायक डॉ जनक राज राज ने बताया कि मंडी संसदीय क्षेत्र की प्रत्याशी कंगना रनौत का महैला पुल पर भव्य स्वागत किया जाएगा इसके बाद काली माता मंदिर में विशेष पूजा अर्चना की जाएगी, और स्थानीय जनता को संबोधित किया जाएगा। महैला पुल से लेकर बाजार तक रोड शो का भी आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर भाजपा के जिलाध्यक्ष धीरज नरियाल भी मौजूद रहे। विधायक डॉ जनक राज द्वारा कांग्रेस के प्रत्याशी विक्रमादित्य को निशाना बनाया..........