Chamba News: चंबा के परेल में टायर फटने से व्यक्ति की दर्दनाक मौत, मौके पर पहुंची पुलिस टीम

 
 Chamba News  Chamba News
चंबा: हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा के एक दर्दनाक हादसा पेश आया हुआ है।  सुल्तानपुर के साथ लगते मोहल्ला परेल में शनिवार को एक टायर पंचर की दुकान में टायर फटने से हुए जोरदार धमाके में टायरमैन की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के समय वह दुकान में रोजाना की तरह काम कर रहा था।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतक राकेश कुमार (उम्र 34 वर्ष), पुत्र प्रकाश चंद, गांव छमैरी (चमीनू), डाकघर बरौर, तहसील और जिला चंबा का निवासी था। वह शनिवार को परेल स्थित टायर पंचर की दुकान में एक टायर में हवा भर रहा था। इसी दौरान टायर में जबरदस्त धमाका हुआ, जिसकी चपेट में राकेश कुमार आ गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल राकेश को तुरंत स्थानीय लोगों की मदद से मेडिकल कॉलेज चंबा ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद इलाके में शोक की लहर दौड़ गई। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू की। शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। फिलहाल पुलिस हादसे के वास्तविक कारणों की जांच कर रही है।

Tags