skip to content

Chamba News :मटर की फसल  में  फफूंद बीमारी रतुआ होने पर प्रोपिकॉनाज़ोल  का करें छिड़काव— कृषि उपनिदेशक

Last Updated:
न्यूज हाइलाइट्स
Chamba News: डॉ. कुलदीप सिंह धीमान ने बताया कि विकास खंड सलूणी के  गांव डांड, कडवाला, बढोल और चकोतरा इत्यादि  क्षेत्रों  के तहत  मटर   की फसल में  फफूंद बीमारी रतुआ  की शिकायत प्राप्त होने पर आज विशेषज्ञों की एक टीम ने प्रभावित  इलाकों का  दौरा कर  किसानों  को रोकथाम के लिए प्रभावी उपायों की जानकारी  दी  गई ।
 
3 से 5  दिनों में पूरा  खेत  बीमारी की चपेट में आ  जाता
डॉ.  कुलदीप सिंह धीमान ने बताया कि विकास खंड सलूणी में मटर की फसल को  बेमौसमी नकदी फसल के रूप में  उगाया जाता है ।उन्होंने बताया कि फफूंद बीमारी रतुआ से मटर के  पतों में पीले धब्बे  पढ़ते हैं ।  कुछ दिन में यह धब्बे फटने से पतों पर पीले रंग का पाउडर बनता है तथा 3 से 5  दिनों में पूरा  खेत  बीमारी की चपेट में आ  जाता है।
 
डॉ. कुलदीप धीमान ने किसानों को सलाह दी
डॉ. कुलदीप धीमान ने किसानों को सलाह दी है कि इस  बीमारी के लक्षण  पाए जाने की अवस्था में   प्रापिकोनाजोल 25 ई सी नाम की 15 मिली दवाई  15 लीटर पानी मे या कारबेंडाजिम  50 डब्ल्यू पी नाम की  15 ग्राम फंफूदनाशक  दवाई को 15 लीटर पानी में घोल कर स्प्रे  करके इस बीमारी से फसल को बचाया जा सकता है । 
साथ में उन्होंने यह भी बताया कि किसान कृषि विभाग के खंड कार्यालय  सलूणी से 50% अनुदान पर   स्प्रे के लिए आवश्यक दवाइयां प्राप्त कर सकते हैं । इस दौरान विभागीय टीम द्वारा चकोतर गांव में जा कर  किसानों को 50% अनुदान पर प्रोपिकॉनाज़ोल फंफूदनाशक दवाई भी  उपलब्ध करवाई गई ।