skip to content

Chamba Hindi News || चंबा के करियां में स्लेट पोश दो मंजिला मकान में लगी भीषण आग, 50 लाख की संपत्ति को स्वाह

Last Updated:
न्यूज हाइलाइट्स

Chamba Hindi News ||  चंबा। करियां पंचायत (Kariyaan Panchayat) में स्लेट पोश दो मंजिला मकान (two storey house) आग की चपेट में आने से स्वाह हो गया। रविवार देर रात को अचानक मकान में आग भड़क गई। आग की लपटों को देखक आस पास के लोग मौके पर पहुंचे। लोगों ने अपने स्तर पर आग को बुझाने का प्रयास किया। साथ ही घटना के बारे में दमकल विभाग को सूचना दी। सूचना पाते ही दमकल विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई। पानी की बौछार करके टीम ने मकान में लगी आग को बुझाया। यदि समय रहते दमकल विभाग की टीम मकान में लगी आग को नहीं बुझाती तो शायद आग आस पास के अन्य घरों में भी भड़क सकती थी।

मकान पुरूषोत्तम पुत्र ज्ञान सिंह निवासी (Purushottam son of Gyan Singh resident) करियां का था। आग की चपेट में आने से स्वाह हुए मकान से परिवार को करीब चार लाख का नुक्सान हुआ है। जबकि दमकल विभाग ने मकान में लगी आग को बुझाकर करीब 50 लाख की संपत्ति को स्वाह होने से बचा लिया। सोमवार को राजस्व विभाग की टीम ने घटनास्थल पर जाकर नुक्सान का जायजा लिया। साथ ही नुक्सान की रिपोर्ट बनाकर नागरिक उपमंडल अधिकारी को पेश की। मकान में आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं लग पाया है। कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस अपने स्तर पर जांच कर रही है।

Chamba Hindi News || चंबा के करियां में स्लेट पोश दो मंजिला मकान में लगी भीषण आग, 50 लाख की संपत्ति को स्वाह
Chamba Hindi News || चंबा के करियां में स्लेट पोश दो मंजिला मकान में लगी भीषण आग, 50 लाख की संपत्ति को स्वाह