Chamba Hidni News|| चंबा। बनीखेत में स्वास्थ्य विभाग ने मिलावटी मिठाई बेचने वाले हलवाईयों पर कसा शिकंजा। 30 किलो पुरानी मिठाई को विभाग की टीम ने नष्ट करवाया। साथ ही विभिन्न दुकानों से मिठाई के आठ सैंपल भी भरे। इन सैंपलो को जांच के लिए गुजराज की प्रयोगशाला में भेजा गया है। जहां पर इन सैंपलो की गुणवत्ता की बारीकी से जांच की जाएगी।
सहायक आयुक्त खाद्य सुरक्षा दीपक आनंद की अगुवाई में खाद्य सुरक्षा अधिकारी अभिषेक ठाकुर और अन्य कर्मचारियों ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया। दीपक आनंद ने बताया कि त्योहारी सीजन में मिलावटी मिठाई बेचने वालों को किसी भी सूरत में नहीं बख्शा जाएगा। इसको लेकर विभाग भी हलवाईयों पर अपनी नजर रखे हुए है। लोगों की सेहत के साथ खिलवाड़ करने वालों को विभाग किसी भी सूरत में नहीं छोड़ेगा।