skip to content

Big Negligence in Chamba || चंबा में समय पर नहीं पहुंची एंबुलेंस, रास्ते में हुआ प्रसव, नवजात शिशु की मौत, मां रास्ते में हुआ प्रसव, शिशु की मौत, मां गंभीर

Last Updated:
न्यूज हाइलाइट्स

Big Negligence in Chamba || चंबा: हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा के दायरे में आने वाले उप तहसील तेलका में समय पर एंबुलेंस न पहुंचने के कारण नवजात की मौत हो गई है। गर्भवती ने एंबुलेंस में नवजात को जन्म दे दिया। लेकिन सांस की समस्या होने के कारण नवजात ने दम तोड़ दिया। वहीं महिला को गंभीर हालत में चंबा मेडिकल कॉलेज पहुंचाया हुआ है। जहां पर महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार  ​24 वर्षीय जेतुन पत्नी यासीन अपने मायके मौडा गांव में प्रसव के लिए आई थी। दोपहर बाद प्रसव पीड़ा होने पर दोपहर करीब 2:00 बजे फोन कर एंबुलेंस को बुलाया। शाम 6:00 बजे एंबुलेंस पहुंची। बताया जा रहा है कि एंबुलेंस किसी दूसरे मरीज को लेकर गई थी।

इस कारण देरी से पहुंची। गर्भवती को लेकर एंबुलेंस मेडिकल कॉलेज के लिए रवाना हुई। एक किलोमीटर की दूरी पर ही गर्भवती महिला (pregnant woman) ने नवजात को जन्म दे दिया। सांस लेने में दिक्कत होने पर इसकी मौत हो गई। पीड़ित परिवार को मलाल है कि यदि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तेलका ( सालवां ) में डॉक्टर होता तो शायद घटना न होती। कार्यवाहक चिकित्सा अधीक्षक डॉ. देवेंद्र कुमार ने बताया कि महिला को मेडिकल कॉलेज चंबा पहुंचाया गया। जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद आईसीयू में रखा गया है। महिला की हालत में पहले से सुधार है।

Himachal Pradesh – हिमाचल प्रदेश,  Himachal News In HindiLatest हिमाचल प्रदेश न्यूज़, Shimla News In Hindi, Latest शिमला न्यूज़ Headlines, हिमाचल | Himachal, Himachal Pradesh Latest News Today – हिमाचल प्रदेशhimachal-pradesh News in Hindi (हिमाचल प्रदेश न्यूज़), Latest Himachal Pradesh News (हिमाचल प्रदेश समाचार)Latest Himachal Pradesh News in Hindi,

Big Negligence in Chamba || चंबा में समय पर नहीं पहुंची एंबुलेंस, रास्ते में हुआ प्रसव, नवजात शिशु की मौत, मां रास्ते में हुआ प्रसव, शिशु की मौत, मां गंभीर
Big Negligence in Chamba || चंबा में समय पर नहीं पहुंची एंबुलेंस, रास्ते में हुआ प्रसव, नवजात शिशु की मौत, मां रास्ते में हुआ प्रसव, शिशु की मौत, मां गंभीर