Chamba News: चंबा: हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाएं अभियान के तहत एक बड़ी सफलता हासिल की हुई है। चंबा पुलिस द्वारा नाकाबंदी के दौरान एक व्यक्ति से भारी मात्रा में चरस की खेप बरामद की हुई है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 1 किलो 120 ग्राम चरस बरामद की हुई है वहीं पुलिस ने आरोपी को मौके पर गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी हुई है ।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी के खिलाफ चंबा महिला पुलिस थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी गई है। पुलिस को यह सफलता उसे समय मिला जब चंबा-कोटी सलूणी मार्ग पर बुधवार सुबह कोटी पुल के समीप पुलिस द्वारा नाकाबंदी की गई थी तो इस दौरान एक व्यक्ति पगडंडी मार्ग से होकर कोटी पुल की तरफ आ रहा था पुलिस को देखकर संदिग्ध हरकतें करने लगा तो पुलिस ने शक के आधार पर जब व्यक्ति की तलाशी ली तो उसके कब्जे से उक्त चरस की खेप बरामद की गई है
जानकारी के अनुसार महिला पुलिस थाना चंबा के मुख्य आरक्षी परमेश शर्मा (Chief Constable Parmesh Sharma} की अगुवाई पुलिस ने नाकाबंदी की हुई थी। उक्त व्यक्ति के पास मौजूद बैग की तलाशी ली तो उसमें से पुलिस को 1 किलो 120 ग्राम चरस बरामद हुई। पूछताछ करने पर आरोपी की पहचान शेर सिंह पुत्र राम सिंह निवासी गांव भलुई डाकघर चढ़ा तहसील चुराह के रूप में हुई। महिला पुलिस थाना चंबा में आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।