skip to content
पांगी के हुड़ान पंचायत में लगी भीषण आग, दो ​मंजिला मकान के तीन कमरें राख, एक महिल झुलसी ।। Chama Pangi Fire News
skip to content

पांगी के हुड़ान पंचायत में लगी भीषण आग, दो ​मंजिला मकान के तीन कमरें राख, एक महिल झुलसी ।। Chama Pangi Fire News

Last Updated:
न्यूज हाइलाइट्स

पांगी:Chama Pangi Fire News:जिला चंबा के जनजातीय क्षेत्र पांगी के दायरे में आने वाली ग्राम पंचायत हुड़ान के गुलसरू गांव दो मंजिला मकान में आग लगने की घटना सामने आई है। आग लगने का कारण शॉट सर्किट बताया जा रहा है। घटना मंगलवार दोपहर बाद की बताई जा रही है। आग लगते ही आसपास के लोगों ने एकजुट होकर आग पर काबू पाया हुआ है। लेकिन पीड़ित परिवार का निचला मंजिल पूरी तरह से जलकर राख हो गया है। उधर घटना की सूचान मिलते ही पांगी प्रशासन की ओर से पटवारी व तहसीलदार को मौके का जायजा लेने के लिए भेजा हुआ है। और इस घटना में हुए नुकसान का आकलन कर एसडीएम को सौंपा हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार दोपहर को अचानक हुड़ान-भटौरी के गांव गुलसरु निवासी प्रेम चन्द के दो मंजिला मकान में आग लग गई। लकड़ी व मिट्टी का मकान होने के कारण आग पूरे घर में फैल गई। मकान में करीब छह कमरे है, जिनमें तीन कमरें जलकर राख हो गए है। वहीं पीडित परिवार का सारा समान व राशन की सामग्री जलकर राख हो गई है।

आग बुझाते समय महिला झूलसी, सिविल अस्पताल किलाड़ में भर्ती
वहीं इस हादसे में प्रेम चन्द की पत्नि सुनम आंगमो आग बुझाते समय झूलस गई है जिसे उपचार के लिए सिविल अस्पताल किलाड़ पहुंचाया हुआ है।जहां पर डॉक्टरों द्वारा महिला की हालात को देखते हुए भर्ती कर लिया हुआ है। वहीं इस संबंध में जानकारी देते हुए एसडीएम पांगी रमन घरसंगी ने बताया कि प्रशासन की ओर से पीड़ित परिवार को 15 हजार की फौरी राहत राशि दे दी गई है। उन्होंने बताया कि इस घटना में  पीड़ित परिवार के सारी जमा पूंजी जलकर राख हो गई है। प्रशासन की ओर से हर संभव मदद की जाएगी।

यह भी पढ़ें: छोटे से गांव की बेटी ने नर्सिंग में हासिल की PHD की डिग्री, ये है लक्ष्य ।। Himachal Kullu News