Chamba News || भरमौर के संचुई पंचायत में तीन मंजिला मकान में भीषण अग्निकांड, चंद घंटों में उजड़ा गरीब का आशियाना
Chamba News || चंबा। जनजातीय क्षेत्र भरमौर (Tribal Area Bharmour) की संचुई पंचायत के बाड़ी गांव में तीन मंजिला मकान परिवार की आंखों के सामने जलकर राख हो गया। परिवार चाहकर भी अपने मकान को आग से नहीं बचा पाया। हालांकि मकान में लगी आग को बुझाने के लिए स्थानीय लोग और स्कूली, कॉलेज के […]
Chamba News || चंबा। जनजातीय क्षेत्र भरमौर (Tribal Area Bharmour) की संचुई पंचायत के बाड़ी गांव में तीन मंजिला मकान परिवार की आंखों के सामने जलकर राख हो गया। परिवार चाहकर भी अपने मकान को आग से नहीं बचा पाया। हालांकि मकान में लगी आग को बुझाने के लिए स्थानीय लोग और स्कूली, कॉलेज के विद्यार्थी दो घंटे तक पानी भर-भर आग में डालते रहे। इसके चलते अन्य मकानों को आग की चपेट में आने से उन्होंने बचा लिया। लेकिन दिला राम पुत्र जेहरी राम के तीन मंजिला को जलने से नहीं बचा पाए। वीरवार सुबह 11:30 बजे जब परिवार घर के बाहर आंगन में धूप का आनंद उठा रहा था। उसी दौरान अचानक मकान से आग की लपटें उठने लगी।
Tags:
सुपर स्टोरी
New Traffic Rules: बाइक और स्कूटर चलाने वाले हो जाए सावधान ! अब हेलमेट पहनने पर भी कटेगा ₹2000 का चालान
New Traffic Rules: ट्रैफिक पुलिस इसके लिए 1000 से 2000 रुपए का चालान भी वसूलती है। इस नियम को जानने...