Himachal News || एकलव्य हॉस्टल में 10वीं के छात्र ने फंदा लगाकर की आत्महत्या, जेब में मिला सुसाईड नोट

हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा के उपमंडल पांगी में एक 10वीं के छात्र ने एकलव्य हॉस्टल में फंदा लगाकर आत्महत्या की हुई है

A 10th class student has committed suicide by hanging himself in Eklavya Hostel in Pangi sub-division of Chamba district of Himachal Pradesh
Himachal News || एकलव्य हॉस्टल में 10वीं के छात्र ने फंदा लगाकर की आत्महत्या, जेब में मिला सुसाईड नोट
Himachal News || Image credits ।। Cenva

पांगी: जिला चंबा की जनजातीय क्षेत्र पांगी के मुख्यालय किलाड़ में स्थित एकलव्य हॉस्टल में एक दसवीं के छात्र ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली हुई है। घटना बीते दिन देर रात बताई जा रही है। मामले की सूचना स्कूल प्रबंधक को उस समय मिल जब छात्र बुधवार सुबह मॉर्निंग वॉक व एक्सरसाइज करने के लिए हेलीपैड नहीं पहुंचा। जिसके बाद स्कूल के पीटी और हॉस्टल वार्डन को बच्चे की तलाश करने लगे। और देखा कि छात्र ने हॉस्टल के की बाथरूम में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली  हुई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मृतक छात्र के शव को अपने कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल किलाड़ पहुंचाया हुआ है। जहां पर पोस्टमार्टम के की प्रक्रिया को अंजाम दिया जा रहा है। 

मिली जानकारी के मुताबिक किलाड़ में स्थित बॉयज एकलव्य हॉस्टल में बीते दिन देर रात को एक दसवीं के छात्र ने बाथरूम में बेडशीट का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली हुई है । घटना की सूचना वार्डन को सुबह के समय मिला जब छात्र रोजाना की तरह मॉर्निंग वॉक व एक्सरसाइज करने हेलीपेड नहीं पहुंचा तो वार्डन ने जिस कमरे में छात्र रहता था उसके बाथरूम में जाकर देखा तो फंदे से लटका हुआ था। मृतक छात्र की पहचान 17 वर्षीय रमन कुमार पुत्र मानसिंह निवासी परमार भटौरी पंचायत कुमार तहसील पांगी जिला चंबा के रूप में हुई है। 
 
छात्र हाल ही में नवीन में पास होकर दसवीं कक्षा में प्रवेश किया हुआ था वहीं पिछले एक सप्ताह से काफी परेशान बताया जा रहा था । वही मौके पर पुलिस को छात्र के जेब से सुसाइड नोट बरामद हुआ है जिस पर छात्र में लिखा कि मैं पेंटिंग बहुत अच्छी करता हूं और मैं पेंटर बनना चाहता था लेकिन मेरे घरवाले मना कर रहे है। यह बात बच्चे ने सुसाइड नोट पर लिखी हुई है।  
 
सिविल हॉस्पिटल किलाद में तैनात सर्जन डॉ विशाल शर्मा  (surgeon dr vishal) ने बताया कि छात्र के शव का पोस्टमार्टम सिविल अस्पताल किलाड़ में किया जा रहा है। वहीं मौत के मुख्य कारणों का जांच करने के लिए सैंपल फॉरेंसिक लैब धर्मशाला (Forensic Lab Dharamshala) जे जा रहे हैं। उसके बाद ही मौत के मुख्य कारणों की जानकारी मिल सकती है।
 
स्कूल के प्रिंसिपल देसराज ने बताया कि बुधवार को सुबह जब बॉयज हॉस्टल के छात्र मॉर्निंग वॉक व एक्सरसाइज करने के लिए हेलीपैड नहीं पहुंचे तो उन्होंने तुरंत पीटी को इस बारे में सूचना दी और जब वार्डन को पूछा गया तो वार्डन ने बताया कि हॉस्टल में एक बच्चे ने आत्महत्या कर ली हुई है जिसके बाद तुरंत पुलिस टीम को मौके पर बुलाया हुआ है । 
 
इस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक चंबा अभिषेक यादव ने बताया कि पांगी  किलाड़ में एकलव्य हॉस्टल में छात्र ने आत्महत्या की हुई है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है। वहीं हॉस्टल वार्डन समेत अन्य बच्चों से पूछताछ की जा रही है। 

सुपर स्टोरी

Holiday List : अक्तूबर में छुट्टियों की भरमार, इतने दिन नहीं होगा कामकाज, देखें छुट्टियों की लिस्ट Holiday List : अक्तूबर में छुट्टियों की भरमार, इतने दिन नहीं होगा कामकाज, देखें छुट्टियों की लिस्ट
Bank Holiday List :  सितंबर लगभग आने वाला है, इसलिए अक्तूबर (october) में होने वाली बैंक छुट्टियों को जानना महत्वपूर्ण...
New Rules : 1st October से बदलेंगे ये जरूरी नियम, आम आदमी की जेब पर होगा सीधा असर, जानें क्या-क्या बदलेगा
GNSS System : टोल टैक्स देने वालों के लिए खु्शखबरी, अब हर गाड़ी में लगेगा GNSS सिस्टम, फाइल हुई तैयार!
UPSC Success Story: बैंक की नौकरी छोड़े बिना सिर्फ 5 घंटे पढ़ाई कर बनी आईएएस अधिकारी
Good News : मोदी सरकार ने पलभर में खत्म कर दी बड़ी समस्या, 18 माह के एरियर को लेकर भर दी कर्मचारियों की झोली
E-Shram Card वालों की आई मौज, आनी शुरू हुई 3,000 रुपए महीना की किस्त!
बड़ी उपलब्धि: हिमाचल की बेटी केंद्र सरकार के SFOIO में असिस्टेंट डायरेक्टर