Chamba Road Accident || चंबा में थार हादसे के बाद एक और दर्दनाक सड़क हादसा, दो युवकों की मौत
न्यूज हाइलाइट्स
सारांश:
चंबा: हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा में एक दिन में दो सड़क हादसे पेश आया हुए है। हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। पहला हादसा चंबा-तीसा मार्ग पर सरोल में एक थार गाड़ी रावी में गिरने से दो की मौत हुई है। वहीं दूसरा हादसा सिढकुंड में पेश आया हुआ है। जहां पर एक कार के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से 2 युवकों की मौत हो गई है। इसके अलावा एक गम्भीर रूप से घायल है।
जानकारी के मुताबिक सिढकुंड में ये हादसा उस समय हुआ जब युवक गाड़ी (एचपी-48-9712) की साफ-सफाई कर रहे थे। जैसे ही युवक गाड़ी में बैठे तो गाड़ी अचानक से करीब 300 फुट नीचे खाई में गिर गई। हादसे में मारे गए युवकों की पहचान योगेश कुमार पुत्र पवन कुमार निवासी गांव व डाकघर सिढकुंड, अखिलेश पुत्र दलीप निवासी गांव मूछयाडी डाकघर हरदासपुरा तहसील व जिला चम्बा के रूप में हुई है जबकि घायल युवक अनमोल पुत्र गणेश ज्योति गांव व डाकघर सिढकुंड तहसील व जिला चम्बा का रहने वाला बताया गया है। चम्बा के एसपी अभिषेक यादव ने इस हादसे की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि हादसे के कारणों को लेकर जानकारी जुटाई जा रही है
विज्ञापन