Chamba Pangi Road Accident || पांगी चसग सड़क हादसे में घायल हुए लोगों में तीन कुल्लू रेफर, एक की हालात गंभीर
न्यूज हाइलाइट्स
Chamba Pangi Road Accident || पांगी: जिला चंबा के जनजातीय क्षेत्र पांगी के दायरे में आने वाले सेचू चसग मार्ग पर एक सुमो गाड़ी सड़क हादसे की शिकार हो गई है। हादसे में चालक समेत 6 लोग घायल हो गए। हादसा रविवार देरशाम का बताया जा रहा है। जब एक टैक्सी नंबर सुमो HP-01K-3665 सेचू से सवारियों को लेकर चसग गांव की ओर जा रही थी तो उसी दौरान कुठ नामक स्थान पर पहुंची तो वहां पर हादसे की शिकार हो गई ।
हादसे में बाद स्थानीये लोगों ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अन्य वाहन में बिठाकर उपचार के लिए सिविल अस्पताल किलाड़ पहुंचाया जहां पर उन्हें उपचार दिया जा रहा है। टैक्सी सड़क से करीब 15 मीटर गहरी खाई में गिरी हुई है। जहां पर देवदार के पेड़ के साथ रूकी हुई है। जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया। घायल की पहचान 25 वर्षीय ड्राइवर अनिल कुमार सुपुत्र देबी चन्द गांव चस्क डाकघर सेचूनाला तहसील व थाना पांगी के रूप में हुई है। राज कुमार सुपुत्र चतर सिंह गांव चस्क डाकघर सेचूनाला तहसील व थाना पांगी व उम्र:-45 साल।
थुली देबी पत्नी राज कुमार गांव चस्क डाकघर सेचूनाला तहसील व थाना पांगी व उम्र:-44 साल। सुभाष कुमार सुपुत्र दिला राम गांव चस्क डाकघर सेचूनाला तहसील व थाना पांगी व उम्र:-25 साल। देबी सिंह सुपुत्र प्रेम लाल गांव लियऊ डाकघर साहली तहसील व थाना पांगी व उम्र:-50 साल। राम चन्द सुपुत्र राधा लाल गांव चस्क डाकघर सेचूनाला तहसील व थाना पांगी व उम्र:-25 साल । सिविल अस्पताल किलाड़ से चालक समेत तीन लोगों की हालात को देखते हुए डॉक्टरों द्वारा कुल्लू रेफर किया गया है।
कैसे हुए हादसा
मिली जानकारी के बिते दिन अनुसार रविवार दोपहर को एक युवती अचानक चसग गांव में घर की छत से गिर गई। जिसे घायल अवस्था में उक्त वाहन में उपचार के लिए सिविल अस्पताल किलाड़ पहुंचाया। जहां पर युवती को भर्ती करने के बाद चालक अनिल समेत सभी वापिस घर को जा रहे थे। जैसे ही सेचू- चसग मार्ग पर पहुंचे तो कुठ नामक स्थान पर वाहन हादसे का शिकार हो गया। जिसके बाद स्थानीये लोगों ने मौके पर पहुंचकर सभी को घायल आवस्था में दाेबारा उसी अस्पताल पहुंचाया जहां पर वह कुछ समय पहले उसे युवती को पहुंचाने आये हुए थे। फिलहाल पुलिस ने अस्पातल पहुंचकर घायलों के ब्यान दर्जकर आगामी कर्रवाही शुरू कर दी है।
विज्ञापन