Chamba Pangi News : पांगी में शॉट सर्किंट के कारण घर के निचले मंजिल में लगी आग, दो कमरे जलकर राख

Last Updated:
न्यूज हाइलाइट्स

सारांश:

Chamba Pangi News :  पांगी: जिला चंबा के जनजातीय क्षेत्र पांगी के ग्राम पंचायत पुर्थी के थांदल गांव में एक दो मंजिला मकान में आग लगने की घटना सामने आई हुई है। इस घटना में पीड़ित परिवार का एक हॉल व रसोई घर जलकर राख हुआ है। हालांकि घटना के बाद गांव वासियों ने आग पर काबू कर लिया हुआ है। घटना मंगलवार दोपहर बाद की बताई जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार दोपहर करीब दो बजे प्यारे लाल पुत्र बधाऊ निवासी थांदल पंचायत पुर्थी के निचले मंजिल में शॉट सर्किट के कारण आग लग गई।

रसोईघर के साथ वाले कमरे में मवेशियों के लिए चारा रखा हुआ था। जैसे ही आग चारे में लगी तो निचले मंजिल में पूरी तरह से फैल गई। गनीमत यह रही की इस घटना में कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है। घर के साथ कूहल का पानी होने के कारण आग पर गांव वासियों ने काबू किया हुआ है। घटना के दौरान पूरा परिवार घर पर ही था। परिवार के सदस्य दूसरी मंजिल में रहते है। निचले में मंजिल में एक हॉल व मवेशियों के लिए चारा रखने वाला कमरा व रसोई घर है। मकान में रखा अनाज व पशु चारा भी जलकर राख हो गया है।

इस घटना में पीड़ित परिवार का करीब तीन लाख का नुकसान हुआ है। वहीं बड़ी हैरानी की बात है कि पांगी प्रशासन को घटना की सूचना देने के बावजूद भी राहत टीम मौके पर नहीं पहुंची हुई है। उधर पूर्व जनजातीय सलाहकार समिति के सदस्य राज कुमार ने बताया कि इस संबंध में पंचायत प्रधान को सूचना देने के बाद पांगी प्रशासन को अगवत करवाया गया है। लेकिन देर शाम तक पांगी प्रशासन की ओर से कोई भी अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे हुए है। पंचायत प्रधान सुरेखा कुमार ने बताया  कि घटना के बाद पांगी  प्रशासन को फोन के माध्यम से सूचना दी गई है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दिया जाए। 

तहसीलदार पांगी शांता कुमार ने बताया कि जैसे ही घटना की सूचना मिली तो पटवारी को मौके पर भेज दिया गया है। और पीड़ित परिवार को फौरी राहत दे दी जाएगी। वहीं नुकसान का आंकलन  करने के बाद मुआवजा दिया जाएगा।  

विज्ञापन