WhatsApp Facebook Twitter YouTube Instagram
Pangi Ghati Danik Logo

Chamba Pangi News : ईएमआरएस राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में किन्नौर के प्रतिभागियों ने दिखाया दमखम

An image of featured content फोटो: PGDP

Chamba Pangi News : पांगी: हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा के जनजातीय क्षेत्र पांगी घाटी के मुख्यालय की लड़ में आयोजित तीन दिवसीय ईएमआरएस राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का सफल समापन रविवार को हुआ। इस मौके पर आवासीय आयुक्त पांगी रमन घरसंगी ने बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। तीन दिवसीय कि खेलकूद प्रतियोगिता में प्रदेश के तीन एकलव्य स्कूलों के करीब 220 प्रतिभागियों ने भाग लिया।  जिसमें भरमौर, पांगी, किन्नौर निचार और लाहौल स्पीति के प्रतिभागी शामिल रहे।  बेस्ट एथलीट अंडर 14 में इशिका एकलव्य मॉडल रेजिडेंशियल स्कूल किन्नौर की छात्रा रही। 

बेस्ट एथलीट अंडर-19 ईएमआरएस पांगी का छात्र अमन रहा 

ओवरऑल एथलीट अंडर-14 में ईएमआरएस भरमौर रहा। 

ओवरऑल एथलीट अंडर-19 में ईएमआरएस पांगी रहा। वही बेस्ट डिसिप्लिन में एकलव्य मॉडल रेजिडेंशियल स्कूल भरमौर रहा। 

बेस्ट मार्चपास्ट में ईएमआरएस लाहौल स्पीति रहा। इसके अलावा ओवरऑल विनर ट्रॉफी एकलव्य मॉडल रेजिडेंशियल स्कूल किन्नौर निचार रहा। इस मौके पर तहसीलदार पांगी शांता कुमार, प्रधानाचार्य ई.एम.आर.एस पांगी देस राज, प्रधानाचार्य पीएम श्री राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ विद्यालय किलाड़ भगवान दास, नायब तहसीलदार सीता राम, अधिशाषी अभियंता विद्युत् विभाग संतोष शर्मा व अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।

Topics:
Next Story