Chamba Pangi News : पांगी में BSNL का टावर लगने से पहले ही समान उड़ा ले गए शातिर चोर

Last Updated:
न्यूज हाइलाइट्स

सारांश:

Chamba Pangi News :  पांगी:  जिला चंबा के जनजातीय क्षेत्र पांडे घाटी की 19 पंचायत में बीएसएनएल की ओर से टावर स्थापित किया जा रहे हैं। बीएसएनएल की ओर से ठेकेदार को घाटी के विभिन्न स्थानों पर तकरीबन 17 टावर इंस्टॉल करने का टेंडर अवार्ड किया गया है। अधिकतम स्थान पर ठेकेदार की ओर से टावर स्थापित कर दिए गए हैं । लेकिन ग्राम पंचायत शुण में टावर का सामान चोरी होने के कारण कार्य अधूरे में ही लटका हुआ है इस संबंध में ठेकेदार की ओर से पुलिस थाना पांगी में अज्ञात लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई गई है।

मिली जानकारी के मुताबिक ठेकेदार की ओर से ग्राम पंचायत शुण में जब अपना टावर का सामान पहुंचा तो दो दिन बाद लेबर को लेकर कार्यस्थल पर पहुंचा तो वहां से टावर का अधिकतम सामान गायब हो चुका था। ठेकेदार ने पंचायत प्रधान को और वार्ड सदस्य को मौके पर बुलाया और घटना की पूरी जानकारी दी गई। ठेकेदार ने आरोप लगाया हुआ है कि मौके से टावर के एंगल समेत कई प्रकार का सामान चोरी किया गया है। इसके बाद बीते दिनों ठेकेदार की ओर से पुलिस थाना पांगी में ग्राम पंचायत शुण से चोरी हुए सामान की शिकायत दर्ज करवाई हुई है। उधर पुलिस थाना पांगी की ओर से मामले को पुलिस चौकी पुर्थी भेजा गया है जहां पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

 

 

विज्ञापन