skip to content

Chamba Accident: चंबा-साहो मार्ग पर टिप्पर और बाइक की टक्कर, हादसे में एक युवक की मौके पर मौत

An image of featured content फोटो: PGDP

चंबा: हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा (District Chamba, Himachal Pradesh)  में वीरवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया हुआ है। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने युवक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज चंबा (Medical College Chamba) पहुंचाया हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार एक बाइक और टिप्पर के बीच जाेरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना चंबा-साहो मार्ग पर दोपहर बाद लगभग चार बजे हुई की बताई जा रही है।

सूत्रों के अनुसार युवक की पहचान चंबा शहर (identity chamba city) के निवासी के रूप में हुई है। जो किसी जरूरी काम से अपनी बाइक पर जा रहा था। चंबा-साहो मार्ग (Chamba-Saho Road)  पर अचानक सामने आ रहे टिप्पर से बाइक की सीधी टक्कर हो गई। हादसा इतना भयानक था कि युवक की मौत तत्काल हो गई और उसकी बाइक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। घटनास्थल पर भीड़ जमा हो गई, और राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी।

Topics:
शेयर करें:
Next Story