Chamba Pangi News: पांगी: जिला चंबा के जनजातीय क्षेत्र पांगी के ग्राम पंचायत पुर्थी की महिलाओं ने सोमवार को फिर संसारी-कुल्लू मनाली सड़क मार्ग पर चक्का जाम कर दिया वह है। यह चक्का जाम पुर्थी पंचायत के साथ लगते BRO सड़क पर किया गया है। प्रशासन की ओर से तीन दिनों का दिया गया समय खत्म हो चुका है। लेकिन उसके बावजूद भी BSNL की टावर बहाल नहीं हुआ। जिसके चलते गांव की महिलाओं को मजबूरन सड़कों पर उत्तरने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। सोमवार सुबह पंचायत प्रधान सुरेखा की अगुवाई में गांव की महिलाओं ने एकजुट होकर उक्त मार्ग पर फिर से चक्का जाम कर दिया है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गांव की महिलाएं पिछले काफी समय से बीएसएनएल के 2G टावर और 4G टावर की बहाली की मांग उठा रही है। लेकिन काफी डिमांड्स करने के बावजूद भी प्रशासन की ओर से कोई हरकत नहीं की गई लेकिन आखिरकार महिलाओं को एकजुट होकर अपनी सुविधा के लिए सड़कों पर उतरना पड़ रहा है। तीन दिन पहले हुए चक्का जाम में प्रशासन की ओर से मौके पर भेजे गए नाइब तहसीलदार ने ग्रामीणों को इस बात का आश्वासन दिया हुआ था कि तीन दिनों के भीतर पुर्थी पंचायत में BSNL का 2G टावर बहाल कर दिया जाएगा। लेकिन तीन दिन बीत जाने के बावजूद भी प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई है। हालांकि बता दें कि कुल्लू से बीएसएनएल की टीम पांगी पहुंच चुकी है लेकिन अभी तक BSNL के 2G टावर को इंस्टॉल करने की प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है।
सोमवार सुबह 8:00 बजे जैसे ही ग्रामीणों द्वारा चक्का जाम किया गया तो कुल्लू से पांगी और पांगी से कुल्लू की ओर जाने वाले वाहनों के पहिए उक्त स्थान पर थम गए हैं। इसके अलावा शोर, पुर्थी और कुल्लू मनाली रूट पर चलने वाली एचआरटीसी बसों के पहिए भी उक्त स्थान पर थमें हुए है। लोगों को इस चक्कर जाम की वजह से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उधर उपमंडल पांगी में तैनात BSNL के जेई कुलदीप सिंह का कहना है कि बीएसएनएल की ओर से पुर्थी पंचायत के थांदल गांव में 2G टावर को इंस्टॉल करने की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। लेकिन ग्रामीणों की डिमांड है कि बीएसएनएल के 2G टावर को पुर्थी गांव में ही स्थापित किया जाए। यदि पुर्थी गांव में BSNL का 2G टावर लगाया जाता है तो उसे अन्य पांच गांवों को उसका सिग्नल नहीं मिलेगा।