skip to content

Himachal Crime News || हिमाचल में फर्जी ​किन्नर बनकर कर रहा था चिट्टे का कारोबार, पुलिस ने सलाखों के पीछे पहुंचाया

Last Updated:
न्यूज हाइलाइट्स

Himachal Crime News ||   हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में नकली किन्नर बनाकर नशे के कारोबार करने वाले आरोपी को पुलिस ने आ​खिरकार दबोचा लिया हुआ है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आगामी कर्रवाही शुरू कर दी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घुमारवीं विधानसभा की ओहर पंचायत में सरकाघाट का राजकुमार पुत्र ओम चंद एक फर्जी किन्नर बना हुआ था।

और इसकी आढ़ में नशे का व्यपार करता था। जिसकी जैसे ही पुलिस को भनक मिली तो पुलिस ने आरोपी के कब्जे से  दो ग्राम चिट्टा, 150 नशीले कैप्सूल और एक दर्जन से अधिक सिरिंज बरामद किए हैं। इस मामले में पुलिस ने राजकुमार पुत्र जगदीश नामक एक अन्य सहयोगी को भी गिरफ्तार किया है। गोपनीय सूचना पर पुलिस ने दबिश दी और नशे की बोतल बरामद की।  DSP घुमारवीं चंद्रपाल ने पुष्टि की कि आरोपियों के खिलाफ NDPS Act के तहत मामला दर्ज किया गया है।