बड़ी उपलब्धि || हिमाचल के इस बेटे ने सार्वजनिक पुस्तकालय में पढ़ाई कर पास की SSR परीक्षा, अब नौसेना में देंगे सेवाएं
बड़ी उपलब्धि || बिलापुर: हिमाचल प्रदेश के जिला बिलासपुर के दायरे में आने वाले उपमंडल घुमारवीं (Subdivision Ghumarwin) के लेठवीं गांव का रहने वाला प्रबल नड्डा (prabal nadda) एसएसआर की परीक्षा (ssr exam) पास कर भारतीय नौ-सेना में नौकरी पाई हुई है। प्रबल नड्डा ने यह सफलता बिना कोचिंग की पाई हुई है। बिना कोचिंग […]
बड़ी उपलब्धि || बिलापुर: हिमाचल प्रदेश के जिला बिलासपुर के दायरे में आने वाले उपमंडल घुमारवीं (Subdivision Ghumarwin) के लेठवीं गांव का रहने वाला प्रबल नड्डा (prabal nadda) एसएसआर की परीक्षा (ssr exam) पास कर भारतीय नौ-सेना में नौकरी पाई हुई है। प्रबल नड्डा ने यह सफलता बिना कोचिंग की पाई हुई है। बिना कोचिंग के घुमारवीं के सार्वजनिक पुस्तकालय में पढाई करने वाला प्रबल को आज नौसेना में सफलता मिली हुई है। प्रबल ने भटेड़ से बारहवीं की परीक्षा पास करने के बाद एक साल पहले प्रशासन की ओर से बचत भवन में खोली गई लाइब्रेरी में लगभग 10 महीने तक हर दिन पढ़ाई करके इस पद को हासिल किया है। प्रबल ने कहा कि उन्होंने बचपन से चाहा था कि वह सैनिक बनकर देश की सेवा करें।
Tags:
सुपर स्टोरी
Liquor License: शराब बेचने का ही नहीं शराब पीने का भी लगता है लाइसेंस, जानें क्या है लीकर के नियम
Liquor License: Liquor License: भारत में शराब को लेकर कई प्रकार के नियम और कानून लागू हैं। शराब बेचने से...