skip to content

बड़ी उपलिब्ध || हिमाचल की बेटी निवेदिता शर्मा पीजीआई चंडीगढ़ में बनीं नर्सिंग ऑफिसर, दादा के आंखों से छलके आंसू

Last Updated:
न्यूज हाइलाइट्स

बड़ी उपलिब्ध || बिलासपुर || हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले के गंढीर पंचायत के गांव कुजेल की रहने वाली निवेदिता शर्मा का चयन पीजीआई चंडीगढ़ में नर्सिंग ऑफिसर के पद पर हुआ है। निवेदिता शर्मा ने पूरे ऑल इंडिया में उनका बारहवाँ स्थान हांसिल किया हुआ है। निवेदिता शर्मा ने पीजीआई चंडीगढ़ में नर्सिंग ऑफिसर का पदभार ग्रहण कर लिया हुआ है।

बिलासपुर के गंढ़ीर पंचायत  के कजेल गांव की रहने वाली इस बेटी की  इस सफलता के बाद पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर है। निवेदिता के माता-पिता दोनों शिक्षक हैं: संतोष शर्मा और विमल शर्मा। शिवानी, उनकी बड़ी बहन जो एमएससी कर रही है। निवेदिता की माता संतोष ने बताया कि उन्हें अपनी दोनों बेटियों पर गर्व है, जो बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ की सोच को सार्थक करती हैं। उनकी दो ही बेटियां उनके लिए बेटों के सम्मान है।