Himachal News || शिमला: मुख्यमंत्री सुखाश्रय योजना (Mukhyamantri Sukhashraya Yojana) के अंतर्गत स्टार्टअप के लिए प्रोजैक्ट अप्रूव होने वाली पहली निराश्रित बेटी नक्षत्रा सिंह बनी है। जोकि हिमाचल प्रदेश के जिला बिलासपुर की है। युवती निदेशालय महिला एवं बाल विकास विभाग की वर्किंग वूमैन होस्टल में रहती हैं। ननक्षत्रा सिंह के पिता का स्वर्गवास 2018 जबकि माता का 2021 में हुआ। मां-बाप के जीवित रहते हुए, नक्षत्रा सिंह ने पंजाब विश्वविद्यालय से फोरैंसिक साइंस एंड क्रिमिनोलॉजी में एमएससी किया। शुरू से ही नक्षत्रा सिंह को फैशन डिजाइनिंग में रुचि थी। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की महत्वाकांक्षी योजना के तहत नक्षत्रा सिंह को भी राज्य की बालिकाओं में शामिल किया गया।
बिलासपुर में अब तक 125 निराश्रित बच्चे राज्य बाल सुरक्षा सूची में हैं। नक्षत्रा सिंह ने फैशन डिजाइनिंग को अपना पैशन बनाया। मुख्यमंत्री सुखाश्रय योजना (Mukhyamantri Sukhashraya Yojana) के तहत स्टार्टअप शुरू करने के लिए उन्होंने अपना प्रस्ताव विभाग के माध्यम से शिमला भेजा। विभाग ने मुख्यमंत्री सुखाश्रय योजना के तहत नक्षत्रा सिंह के अकाऊंट में दो लाख रुपये का भुगतान किया जसेकि 24 घंटे में उनके खाते में आया हुआ है।
नक्षत्रा सिंह ने आगामी गर्मियों के लिए डेली वियर और पार्टी वियर फैशनेबल कपड़े बनाना शुरू किये है। जो उन्होंने 2 लाख रुपये से दिल्ली से किफायती दरों पर खरीदे है । नक्षत्रा सिंह बिलासपुर में युवा जनता को उच्च गुणवत्ता वाले फैशनेबल कपड़े उपलब्ध कराना चाहती है। इनके साथ दो अन्य रिश्तेदार भी काम कर रहे हैं। नक्षत्रा सिंह को प्रदेश सरकार से जल्द ही मुख्यमंत्री सुखाश्रय योजना के तहत घर बनाने के लिए तीन बिस्वा जमीन और तीन लाख रुपए की वित्तीय सहायता दी जाएगी। डीसी बिलासपुर आबिद हुसैन सादिक ने बताया कि प्रार्थी को मुख्यमंत्री सुखाश्रय योजना के तहत प्रदेश सरकार से जमीन मिलेगी। याचिकाकर्ता की जमीन भी देख ली गई है और जल्द ही हैंडओवर किया जाएगा।