Himachal By Election Result || हमीरपुर से अनुराग की जीत, सुजानपुर में कांग्रेस के कैप्टन रंजीत राणा जीते

Last Updated:
न्यूज हाइलाइट्स

सारांश:

Himachal By Election Result || शिमला। हिमाचल प्रदेश में विधानसभा उपचुनाव (Assembly by-election in Himachal Pradesh)के लिए मतगणना लगातार चल रही है। इसी बीची चौकाने वाले आंकडे सामने आ रहे है। उधर हमीरपुर संसदीय सीट से अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur)जीत चुके है। छह विधानसभा सीटों पर डाले गए वोटों की गिनती सुबह आठ बजे से शुरू हुई। अभी तक मिला जुला रुझान देखने को मिल रहा है। एक सीट पर कांग्रेस को बड़ी जीत हासिल हुई है।

सुजानपुर से बीजेपी (BJP)के राजेंद्र राणा (Rajendra Rana)को हार का सामना करना पड़ा है जबकि यहां से कांग्रेस (Congress)के रंजीत राणा (Ranjit Rana)ने 2,195 वोटों से जीत हासिल की है। कांग्रेस प्रत्याशी कैप्टन रंजीत राणा (Ranjit Rana)को 28,305 मत प्राप्त हुए जबकि बीजेपी प्रत्याशी राजेंद्र राणा को 26,110 मत मिले। अब तीन सीटों पर कांग्रेस, दो सीटों पर बीजेपी आगे हैं। ताजा रुझानों के अनुसार,  गगरेट से राकेश कालिया व कुटलैहड़ से विवेक शर्मा और लाहुल स्पीति से अनुराधा राणा(Anuradha Rana) आगे चल रहा हैं। धर्मशाला से बीजेपी के सुधीर शर्मा, बड़सर से बीजेपी के इंद्रदत लखनपाल आगे हैं।