Chamba Pangi News : पांगी में तकनीकी खराबी के कारण नाले में गिरी ऑल्टो कार, चालक समेत दो घायल

Last Updated:
न्यूज हाइलाइट्स

सारांश:

Chamba Pangi News : पांगी: जिला चंबा के जनजातीय क्षेत्र पांगी के किलाड़-कुल्लू मनाली BRO सड़क मार्ग पर फिंडरू पंचायत के समीप एक ऑल्टो कार बीते देररात को सड़क हादसे की ​शिकार हो गई है। हादसे में चालक समेत दो घायल हुए है। हादसे की सूचना शनिवार सुबह लगी। जब वहां से गुजर रहे स्थानीये लोगों ने कार को नाले में देखा तो दोनों घायलों को उपचार के लिए सिविल अस्पताल किलाड़ पहुंचाया। जहां पर दोनों को उपचार दिया जा रहा है। उधर पुलिस थाना पांगी की टीम को घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया। वहीं अस्पताल पहुंचकर घायलों के ब्यान दर्ज किए हुए है।

मिली जानकारी के अनुसार दो सरकारी कर्मचारी देररात को जब अपने घर जा रहे थे तो अचानक कार में तकनीकी खराबी के कारण चालक ने नियंत्रण खो दिया, जिस कारण ऑल्टो कार सड़क से नाले में जा गिरी। हादसे के बाद किसी को सूचना न मिलने के कारण दोनों घायल अवस्था में सुबह तक कार में ही थे। सुबह जैसे ही स्थानीये लोगों को सूचना मिली तो उन्होंने दोनों को उपचार के लिए किलाड़ सिविल अस्पताल पहुंचाया हुआ है। अब दोनों की हालात ठीक बताई जा रही है। घायलों की पहचान धर्मचंद निवासी फिंडरू व रामनाथ निवासी फिंड़रू के रूप में हुई है। घटना के दौरान कार रामनाथ चला रहा था। 

9015321428

विज्ञापन