Himachal News: हिमाचल में इस मामले के बाद सुक्खू सरकार ने IAS शिवम प्रताप सिंह को पावर कॉरपोरेशन निदेशक पद से क्यों हटाया

Himachal News:  ​शिमला:  हिमाचल सरकार (Government) और पावर कॉरपोरेशन (Power Corporation) से जुड़े चीफ इंजीनियर विमल नेगी (Vimal Negi) की संदिग्ध मौत के बाद राज्य सरकार ने अब एक और बड़ा फैसला लिया हुआ है। प्रदेश सरकार की ओर से पावर कॉरपोरेशन के निदेशक शिवम प्रताप सिंह (Shivam Pratap Singh) को उनके पद से हटा दिया हुआ है। Vimal Negi death case से जुड़ी जांच के चलते प्रदेश सरकार की ओर से यह फैसला लिया गया है।

मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना (Chief Secretary Prabodh Saxena) की ओर से जारी किए गए आदेश में यह नई अधिसूचना (Notification) जारी की गई है। वहीं  नरेश ठाकुर (Naresh Thakur) को अब पावर कॉरपोरेशन के डायरेक्टर का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। वहीं Transport Authority और State Government से जुड़े अफसरों को भी इस फैसले की जानकारी दे दी गई है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि विमल नेगी की मौत के ठीक अगले दिन ही सरकार ने ऊर्जा निगम (Energy Corporation) के एमडी हरिकेश मीणा (Harikesh Meena) और डायरेक्टर देशराज (Deshraj) को भी उनके पद से हटा दिया था। हालांकि तब तक Shivam Pratap Singh के खिलाफ कोई आदेश नहीं आया था, जिससे लोगों में नाराजगी देखी गई थी।

सरकार ने अब आदेश जारी कर शिवम प्रताप सिंह को रूरल लाइवलीहुड मिशन (Rural Livelihood Mission) का नया सीईओ (CEO) नियुक्त किया है। वहीं Vimal Negi के परिवार (Family) की तरफ से लगाई गई प्रताड़ना (Harassment) की शिकायतों के बाद यह फैसला लिया गया। परिवार ने सरकार से मांग की थी कि उन्हें भी हटाया जाए। हालांकि पुलिस (Police) ने डायरेक्टर पर्सनल (Director Personnel) के खिलाफ एफआईआर (FIR) दर्ज कर रखी है, लेकिन शिवम प्रताप सिंह का नाम इस FIR में नहीं था। इसके बावजूद लगातार बढ़ते दबाव के चलते अब सरकार ने उन्हें Power Corporation से हटाने का कदम उठा लिया है।