Chamba Pangi News: 1993 को आए थे पिता, अब 31 साल बाद 2024 में HRTC सेवाओं का इंस्पेक्शन लेने पहुंचा बेटा
न्यूज हाइलाइट्स
सारांश:
Chamba Pangi News: पांगी: हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा की पांगी घाटी अपनी भौगोलिक स्थिति से इस तरह से लड़ रही है कि 31 साल बाद HRTC का कोई बड़ा अधिकारी क्षेत्र में चल रही सेवाओं का जायजा लेने पहुंचा चुका है। 1993 में IAS अशोक ठाकुर जो उसे समय प्रबंध निदेशक हिमाचल पथ परिवहन निगम के पद पर थे। उन्होंने उसे समय घाटी का दौरा किया हुआ था और क्षेत्र में HRTC सेवाओं का जायजा लिया हुआ था। उसके बाद 31 साल बाद उनका बेटा IAS रोहन चंद ठाकुर प्रबंध निदेशक हिमाचल पथ परिवहन निगम दूसरी बाद घाटी का दौरा करने पहुंचे हुए है।
जनजातीय जिला लाहौल स्पीति के जास्पा के रहने वाले IAS अशोक ठाकुर 31 साल पहले घाटी में एचआरटीसी व्यवस्थाओं का इंस्पेक्शन करने पहुंचे हुए थे । उसके बाद आज दिन तक पांगी में एचआरटीसी का कोई बड़ा अधिकारी नहीं आया हुआ था । 1993 के बाद 2024 में दोबारा से उसी IAS अशोक ठाकुर का बेटा रोहन चंद ठाकुर प्रबंध निदेशक हिमाचल पथ परिवहन निगम घाटी के दौरे पर पहुंचे हुए है।
उन्होंने मुख्यालय किलाड़ में बन रहे नए बस स्टैंड का इंस्पेक्शन किया और जल्द इसका उद्घाटन करने को लेकर विचार विमर्श किया। इसके अलावा उन्होंने बताया कि घाटी के लोगों को जल्द एक बड़ी सौगात दी जाएगी प्रदेश सरकार की ओर से जल्द नई एचआरटीसी बसें भेजी जाएगी जिससे क्षेत्र के लोगों को काफी सहूलियत मिलेगी
विज्ञापन