Chamba Pangi News: पांगी के HRTC बस में अचानक लगी आग, खत्तरनाक सड़कों पर दौड़ रही खटारा बसें बन सकती है हादसे का कारण
Sat, 12 Jul 2025
Chamba Pangi News: पांगी: जिला चंबा के उपमंडल पांगी में पूर्व सरकार ने एचआरटीसी का सब डिपो तो खोल दिया लेकिन बसे भेजना सुक्खू सरकार भूल गई। जिसका खामियाजा आज पांगी की 19 पंचायतों के लोगों को भुगतना पड़ रहा है। आपकी जानकारी के लिए बता दें की घाटी की खतरनाक सड़कों पर दौड़ रही एचआरटीसी की खटारा बसे इन दिनों जगह-जगह पर दम तोड़ रही है । वहीं शुक्रवार देर शाम को मुख्यालय किलाड़ से कुमार-परमार भटौरी रूट जा रही एचआरटीसी बस में कुमार के री मोड़ में अचानक आग लग गई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। मिली जानकारी के अनुसार किलाड़ से 4:30 को कुमार-परमार भटौरी पर जा रही बस में जब अचानक आग लगी तो बस में भरी सवारियों में भगदड़ मच गई। इतने में चालक ने बस को रोककर उसके बोनट खोलकर देखा तो इंजन से धुआं निकल रहा था। पिछले काफी समय से उक्त रूट पर चल रही एचआरटीसी जगह-जगह खराब हो रही थी। लेकिन बीते दिन बस के इंजन से अचानक धुआं निकलने लगा। इसके बाद चालक ने जुगाड़ लगाकर बस को उक्त रूट पर पहुंचाया। बस के इंजन में अचानक खराबी आने के कारणों से धुआं निकलने लगा था। ऐसे में चालक ने जुगाड़ के सहारे सभी सवारियों को सुरक्षित पहुंचाया हुआ है। इस घटना के दौरान बस में करीब 42 सवारियों मौजूद थी। सब डिपो पांगी प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि उक्त रूट पर गई बस के इंजन से धुआं निकलने लगा तो चालक ने बोनट खोलकर देखा तो उसमें कोई दिक्कत नहीं पाई थी। उसके बाद सवारियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाया गया। वहीं शनिवार सुबह समय सारणी के अनुसार किलाड़ पहुंच हुई है। https://youtu.be/fZsxUDFMgP0