Himachal Pradesh Budget 2024 || हिमाचल के कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी, 1 मार्च से होगा एरियर का भुगतान

Last Updated:
न्यूज हाइलाइट्स

सारांश:

Himachal Pradesh Budget 2024 || हिमाचल प्रदेश के कर्मचारियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई हुई है प्रदेश के कर्मचारियों को एक मार्च से एरिया का भुगतान किया जाएगा इसको लेकर बजट सत्र के दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने ऐलान किया हुआ है । मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने बताया कि विधायक ऐच्छिक निधि को 13 लाख से बढ़कर 15 लख रुपए करने की घोषणा की हुई है । सभी कर्मचारी पेंशन को चरण वध तरीके से एरिया का भुगतान 1 मार्च से प्रदेश सरकार की ओर से किया जाएगा ग्रेच्युटी का भुगतान भी 1 मार्च से ही किया जाएगा।

अब इस बात से जाहिर है कि हिमाचल प्रदेश के तमाम कर्मचारियों को एक अप्रैल 2024 से महंगाई भत्ते की किस्त जारी की जाएगी । इस पर प्रदेश सरकार की ओर से हर साल 580 करोड़ रूपया खर्च किया जाएगा । वहीं 1 अप्रैल के बाद कर्मचारी अपना सेवा काल में काम से कम दो बार एलटीसी ले सकेंगे। इसके अलावा प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू हिमाचल की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए बड़ी घोषणा की गई है ।  हिमाचल की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की 10000 का मानदेय यानी तनख्वाह में बढ़ोतरी की गई है इसके अलावा मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को ₹7000 हर महीने सैलरी सरकार की ओर से दी जाएगी वही सहायिका की 5500 आशा वर्कर की 5500 हर महीने तनख्वाह के रूप में प्रदेश सरकार की ओर से दिए जाएंगे। 

वही प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुखों ने अपने बजट घोषणा के दौरान हिमाचल प्रदेश के 2061 वन बीटों में एक-एक वन मित्र के पदों को भरा जाएगा इसके अलावा वन विभाग में 100 रिक्त पदों को भरने के लिए घोषणा की गई है सभी सरकारी कार्यालय में ही हस्ताक्षर हुआ ई डिस्पैच की सुविधा जल्द प्रदेश सरकार की ओर से लाई जाएगी वहीं मुख्यमंत्री सेवा संकल्प हेल्पलाइन योजना में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल किया जाएगा ।

Source-AU